Explore

Search
Close this search box.

Search

13 January 2025 3:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

आखिर फिल्म “गदर 2” की शूटिंग क्यों रुकवाई पुलिस ने

30 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर प्रसाद वर्मा की रिपोर्ट

सीतापुर। फिल्म गदर-2 की महमूदाबाद किले में शूटिंग शुरू होने से पहले ही ग्रहण लग गया। शत्रु सम्पत्ति की जमीन पर शूटिंग तथा एमएलसी चुनाव में शांति व्यवस्था प्रभावित होने के दृष्टिगत डीएम ने अनुमति निरस्त करने के आदेश दे दिया। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने पहुंचकर सेट पर चल रहा काम बंद करवा दिया। फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के निर्देशन में इसी सप्ताह गदर-2 की शूटिंग महमूदाबाद किले में शुरू होनी थी।

फिल्म में बीजेपी सांसद सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल मुख्य किरदार में है। इसके अलावा युवा अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं। किले में शूटिंग को लेकर 31 मार्च को निर्देशक की ओर से अनुमति ली गई थी। इसके बाद किले में फिल्म का सेट भी बनने लगा था। इसी बीच चार अप्रैल को जरावन गांव निवासी मनोज शुक्ला ने सीएम और डीएम से शिकायत करते हुए कहा था कि फिल्म शत्रु सम्पत्ति के स्थान पर शूट हो रही है जबकि इस सम्बंध में शत्रु सम्पत्ति से कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गई है। इसके अलावा एमएलसी चुनाव भी फिल्म की वजह से प्रभावित हो सकता है।

डीएम ने इस बाबत एसडीएम दिव्या ओझा से रिपोर्ट तलब की थी। एसडीएम ने डीएम को भेजी गई आख्या में किले को शत्रु सम्पत्ति के रूप में भूलेख अभिलेखों में दर्ज होना बताया तथा एमएलसी चुनाव के दृष्टिगत शूटिंग रोकने की अनुशंसा की थी। एसडीएम की आख्या के आधार पर डीएम ने महमूदाबाद किले में शूटिंग की पूर्व में दी गई अनुमति निरस्त कर दी। बताया जाता है कि निर्देशकों की ओर से शत्रु सम्पत्ति विभाग से प्राप्त अनुमति सम्बंधी कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किये गये थे। डीएम के आदेश पर राजस्व अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सेट का काम रुकवा दिया। शूटिंग रुकने की घोषणा के बाद सभी कारीगर अपने घरों को लौट गये।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़