दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी का नेपाली कनेक्शन उजागर होने के दूसरे ही दिन नेपाली मदरसे के लिए गोरखपुर में चंदा मांगने आए युवकों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सतर्क हो गई।
गोलघर में झुंड बनाकर घूम रहे समुदाय विशेष के नेपाली युवकों से पूछताछ हुई तो वह आधी अधूरी जानकारी देकर चलते बने। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को हुई युवकों की तलाश शुरू हो गई। होटल और धर्मशाला में चेकिंग के साथ खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है।
गोलघर में गांधी आश्रम के सामने 16 से 22 साल की उम्र के करीब दस लोग घूम रहे थे। उनके हाथ में चंदे की रसीद थी। नेपाली में बात करने पर लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने रोककर पूछताछ शुरू कर दी। युवकों ने बताया कि नेपाल में भैरहवा के रहने वाले हैं। वहां बन रहे मदरसा नूरे मदीना, दारूल उलूम के लिए गोरखपुर में आकर चंदा मांग रहे हैं।
नेपाल में मदरसा के लिए गोरखपुर में चंदा क्यों मांग रहे हैं, यह सवाल सुनते ही वह असहज हो गए। कहा कि हम तो पहले से आते रहे हैं, कभी कोई रोक-टोक नहीं हुई। सूचना मिलने पर पहुंचे मीडियाकर्मियों के पूछताछ करने पर सभी युवक टाउनहाल की तरफ निकल गए। अधिकारियों को सूचना देने पर हरकत में आई पुलिस ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."