Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी एक कदम आगे : भिक्षुकों को कराया भोजन

33 पाठकों ने अब तक पढा

अंकिता पांडेय शुक्ला की रिपोर्ट

बिलासपुर छत्तीसगढ़।  मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से लोहर्सी द्विवेदी परिवार द्वारा मंडल अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता श्री सतीश द्विवेदी जी के तेरहवीं के उपलक्ष पर आज विभिन्न स्थानों पर भिक्षुक रूपी आशीर्वाद से परिपूर्ण ईश्वर को भोजन करा कर तृप्त किया गया।

श्री द्विवेदी जी ऊर्जावान एवं नेतृत्व कर्ता व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने परिवार को जोड़कर रखने एवं समाज का हित करने का प्रयास ताउम्र किया। उनके पुत्र एवं परिजनों के द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

बताते चलें कि मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी द्वारा गरीबों, असहाय एवं बेसहारा लोगों की मदद करने का काम पिछले कुछ सालों से किया जाता आ रहा है। चाहे वो झुग्गियों में रहने वाले अशिक्षित और अलग थलग माहौल में रहने वाले बच्चे हों या पारिवारिक संस्कार वश भिक्षावृत्ति में लगे हुए बच्चे हों, उनके सामुदायिक और सार्वजनिक उत्थान के लिए यह मंच हमेशा तत्पर रहती आई है।

इनके कार्यों को पुलिस प्रशासन जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सराहा जा रहा है, मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर द्वारा गरीबों महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे है, जो अत्यंत ही सराहनीय है।

ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सेनेटरी नैपकिन नि:शुल्क बांटना एवं जागरूकता कार्यक्रम बच्चियों को गुड टच बैड टच, बाल विवाह, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, आत्मरक्षा के तत्काल तरीके एवं बालिका शिक्षा, भिक्षा मुक्ति, नशा मुक्ति हेतु अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस कार्य में संस्था की अध्यक्ष अंकिता पाण्डेय शुक्ला की उपस्थिति में अनुभव शुक्ला, अभिषेक द्विवेदी, अल्पेश द्विवेदी, नितिन शुक्ला, नरेंद्र दुबे, गौरव तिवारी, बाला यादव, सौरभ तिवारी अनिकेत कश्यप, साकेत शुक्ला, ललित ठाकुर, आशु साहू, प्रतिभा तिवारी भारती शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़