मुरारी पासवान की रिपोर्ट
कांडी : हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है”। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है। पृथ्वी पर उपलब्ध एक बहुमुल्य संसाधन है जल, या यूं कहें कि यही सभी सजीवो के जीने का आधार है जल।
जी हां हम बात कर रहे हैं कांडी उतरी क्षेत्र से जिला पार्षद प्रत्याशी सुषमा कुमारी के पति सह युवा समाजसेवी दिनेश कुमार की।
बता दें कि इन दिनों युवा समाजसेवी दिनेश कुमार के द्वारा लगातार जनसंपर्क जारी है।
उसी दरम्यान जब मंगलवार को दिनेश कुमार कांडी मुख्य बाज़ार पहुंचे तो एसबीआई बैंक के समीप बाजार क्षेत्र के लोगों ने समाजसेवी से बढ़ती गर्मी की कहर को देखते हुए पानी पीने व सड़क पर छिड़काव करने हेतु समुचित व्यवस्था कराने की मांग रखी।
फिर क्या दिनेश कुमार ने तुरन्त अपने निजी खर्चों से एक बंडल पाइप उपलब्ध कराया व मौके पर फीता काट कर उद्घाटन किया।
त्वरित कार्रवाई होने पर बाजार क्षेत्र के लोगों साहित राहगीरों में भी काफ़ी खुशी देखी गई। इस पहल पर सभी लोगों की दिनेश कुमार की सराहना की।
समाज सेवी युवक की बेहतरीन पहल pic.twitter.com/LuWpn3lBAe
— Samachar Darpan (@SamacharDarpan2) March 29, 2022
मौके पर नवीन मेहता, पंकज कुमार, रंजन कुमार, देवेंद्र कुमार, मुन्ना सोनी, गोरख कुमार, अरूण ठाकुर, सतेंद्र गुप्ता, सुजित दुबे साहित काफ़ी लोग मौजूद रहें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."