Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

युवक युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न

54 पाठकों ने अब तक पढा

डीपी रात्रे की रिपोर्ट

बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार में सतनामी समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन बस स्टैंड के पास नयन दास महिलांग स्मृति स्थल सतनाम गुरूद्वारा भवन प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के जिला कार्यालय में प्रति वर्ष के भांति इस बार भी 27 मार्च 2022 को जिले के सतनामी समाज द्वारा आयोजन किया गया था।

जिले भर के विभिन्न ग्रामीण शहरी क्षेत्रों से विवाह योग्य युवक युवती ने परिचय सम्मेलन में अपने जीवन साथी चुनने एक मंच पर सम्मिलित हो बढ़ चढ़ कर भाग ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चन्द्रदेव प्रसाद ‌राय संसदीय सचिव एवं विधायक‌ बिलाईगढ सम्मिलित हुए।

जिनका आयोजक समिति सतनामी समाज द्वारा श्री राय का पुष्प माला हार से भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय बहादुर बंजारे प्रदेशाध्यक्ष सतनामी समाज उत्थान एवं जागृति समिति व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष व संरक्षक सरजू प्रसाद घृतलहरे, प्रदेश अध्यक्ष मोहन बंजारे, राजकुमार पात्रे, बबलू त्रिवेन्द्र,मोहन राय,एवं सुमीत्रा घृतलहरे जिला पंचायत सदस्य,देवनारायण बांधे, महेश घृतलहरे,
महेश ढीढी पत्रकार,भाग लाल कोशले,सम्मिलित हुए।

संसदीय सचिव एवं विधायक‌ बिलाईगढ चन्द्रदेव प्रसाद ‌राय ने आयोजन समिति के मांग पर नयन दास स्मृति स्थल में निर्माण विकास कार्य के लिए 5 लाख रूपए देने की घोषणा किए। युवक युवती परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन के लिए सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

जिला भर के सतनामी समाज उत्थान एवं जागृति समिति व प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज एवं विभिन्न सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान के क्षेत्र में कार्यरत संगठनों के पदाधिकारी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़