Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 9:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दो समुदाय के लड़का लड़की घर से भागे और दोनों समुदाय के बीच हो गया हंगामा ; पुलिस को करनी पड़ी लाठी चार्ज

43 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर।  जूही लाल कालोनी में एक युवक और युवती के लापता हो जाने पर गुरुवार रात को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इलाके में पथराव हुआ। बवाल बढ़ने से पहले ही एसीपी बाबूपुरवा, किदवई नगर, समेत सात थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाठी पटककर भीड़ को तितर-बितर किया। देर रात डीसीपी और एडीसीपी साउथ भी मौके पर पहुंचे। कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।

पुलिस ने लाठीचार्ज करके माहौल संभाला, PAC और RRF तैनात

डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि जूही लाल कॉलोनी में बने एक मकान में ऊपर और नीचे अलग-अलग समुदाय के परिवार रहते हैं। दो दिन पहले दोनों परिवारों के लड़का और लड़की घर छोड़कर भाग निकले। लड़की के परिजनों की तहरीर पर लड़के पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई, लेकिन दो दिन बाद भी उनका कुछ भी पता नहीं चल सका।

गुरुवार रात को 10 बजे लड़की के परिजन समेत अन्य लोग लड़के घर पहुंच गए। बेटी काे भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए लडके के परिजनों से मारपीट शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही वहां पर बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मारपीट के साथ ही दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ।

तनाव को देखते हुए फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
तनाव को देखते हुए फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

30 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज

सूचना मिलते ही किदवई नगर थाने के साथ ही गोविंद नगर, बाबूपुरवा और नजीराबाद सर्किल की फोर्स मौके पर पहुंची। बवाल बढ़ने पर आरआरएफ और पीएसी समेत बज्र वाहन को भी बुलाना पड़ा। पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठी चार्ज करके खदेड़ दिया। तब जाकर रात 1 बजे माहौल शांत हुआ।

डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि मारपीट करने वाले एक समुदाय के लोगों की तहरीर पर 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया।
पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया।

पुलिस की लापरवाही से माहौल बिगड़ते बचा

दो दिन बीतने के बाद भी किदवई नगर थाने की पुलिस सिर्फ एफआईआर दर्ज करके बैठी है। पुलिस ने अलग-अलग समुदाय के लापता प्रेमी जोड़ों की कॉल डिटेल, लोकेशन समेत अन्य कोई भी जानकारी नहीं जुटाई।

दोनों के परिजनों को संतुष्ट भी नहीं कर सकी। इसके चलते दोनों पक्षों की ओर से माहौल बिगड़ता चला गया और गुरुवार शाम को पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने सतर्कता से संभाल लिया।

इलाके में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त करते एडीसीपी साउथ मनीष सोनकर।
इलाके में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त करते एडीसीपी साउथ मनीष सोनकर।

पुलिस ने पूरे इलाके को कब्जे में लिया

माहौल बिगड़ने के डर से तीन सर्किल के पुलिस फोर्स के साथ ही पीएसी और आरआरएफ के साथ ही बज्र वाहन भी तैनात कर दिया गया है। पूरा इलाका पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इससे कि कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश नहीं कर सके। देर रात तक पुलिस इलाके में गश्त करती रही और पीएसी व आरआरएफ जूही लाल कॉलोनी 22 ब्लॉक में तैनात रही।

पुलिस को आते देख उपद्रवी भागकर घरों में छिप गए।
पुलिस को आते देख उपद्रवी भागकर घरों में छिप गए।

डीसीपी साउथ ने शुरू की मामले की जांच

डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि अब वह खुद पूरे मामले की सीधी मॉनीटरिंग कर रही हैं। दोनों को तलाशने के लिए किदवई नगर थाने की पुलिस के साथ ही क्राइमब्रांच और सर्विलांस सेल काे भी लगाया गया है। इसके साथ ही अगर थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज करने से लेकर दोनों को तलाशने में कोई लापरवाही की है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में शांति का माहौल है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़