संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड में माध्यमिक व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा गुरुवार से प्रारम्भ है। यहां तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें जमा दो उच्च विद्यालय कांडी, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय लमारी कला व शोणभद्र आदर्श इंटर महाविद्यालय कांडी का नाम शामिल है।
शोणभद्र आदर्श इंटर महाविद्यालय कांडी में कुल 62 परीक्षार्थीयों में केवल 59 ही उपस्थित थे। जबकि तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं जामा दो उच्च विद्यालय कांडी में कुल तीन परीक्षार्थी उपस्थित थे। उक्त सभी परीक्षार्थियों ने व्यवसायिक विषय की परीक्षा लिखी।
बता दें कि परीक्षा कदाचार मुक्त हो रही है, किन्तु किसी भी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा नही लगा है। बिजली की व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी। गर्मी अधिक होने के कारण परीक्षार्थी पसीने से तरबतर व परेशान नजर आ रहे थे। हालाकि शौचालय व पानी की व्यवस्था उपलब्ध थी। मौके पर सभी वीक्षक व दंडाधिकारी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."