Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दस साल की बच्ची से दुष्कर्म ; खून से लथपथ बच्ची ने दादी को रोते हुए कहा, मर जाउंगी मुझे बचा लो…

42 पाठकों ने अब तक पढा

गुंजन परिहार की रिपोर्ट

दमोह । जबेरा में 10 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दादी के पास आंगन में सो रही बच्ची काे बदमाश ने चाकू दिखाकर डराया और उठाकर ले गया। फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह करीब 4 बजे बच्ची जैसे-तैसे घर लौटी। दादी की ऊपर गिर पड़ी और बोली- बचा लो, दर्द से मर जाऊंगी। बच्ची खून से सनी हुई थी। परिजन उसे लेकर जबेरा अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां एमसीएच में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

रेप पीड़ित की दादी ने बताया, रात में दो पोती उसके पास ही दूसरी खाट पर सो रही थीं। दिन में करीला जाने के कारण मैं काफी थकी हुई थी, जिससे लेटते ही नींद लग गई। एक पोती ने बताया कि बदमाश मुंह बांधकर आया। वह बच्ची को चाकू दिखाकर उठा ले गया। वह उसे आंगनबाड़ी के पास सूनी जगह में ले गया, जहां दुष्कर्म किया। फिर बच्ची को वहीं छोड़कर भाग गया। बच्ची जैसे-तैसे तड़के घर पहुंची। आते ही मेरे ऊपर गिर गई और बोली- दादी तुम सो रही हो, मुझे बचा लो, दर्द से मेरी जान निकल रही है। पूरा शरीर दर्द कर रहा है। मैंने उसे देखा तो वह खून से सनी हुई थी। इस पर मैंने पूछा कि बेटी ये सब किसने किया। उसने बताया कि वह वही युवक था जो कल गेहूं कटने के समय हॉर्वेस्टर के पास खड़ा था। बच्ची भी वहीं पर खड़ी हुई थी।

आरोपी काे पहचान लेगी मासूम

बच्ची का कहना है कि वह आरोपी को देखेगी तो पहचान लेगी। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. विशाल शुक्ला ने बताया कि बच्ची को जबेरा स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया। उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमसीएच में रेफर किया गया है। महिला डॉक्टर उसकी जांच कर रही हैं।

एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह का कहना है कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिजनों ने आरोपी की जो पहचान बताई है, उसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़