Explore

Search

November 1, 2024 10:55 pm

PBUG गेम का दुष्प्रभाव ; सनकी भाई ने सगी बहन का मुंह दबाया और चाकू घोंप दी पेट में

1 Views

पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट

ग्वालियर । मोबाइल गेम PUBG की लत में फंसे एक भाई की सनक ने बहन की जिंदगी मुश्किल में डाल दी। भाईदूज के मौके पर बड़े भाई ने अपनी सगी बहन के हाथ और पेट में 3 बार चाकू घोंप दिए।

बताया जा रहा है कि त्योहार पर टीका करने के बाद छोटी बहन ने उससे पैसे मांगे थे, लेकिन किसी बात से नाराज भाई ने उसे कमरे में बुलाकर उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।

घायल लड़की का इलाज फिलहाल JAH के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

ये घटना शनिवार को शहर के थाटीपुर स्थित सुरेश नगर में भाईदूज के मौके पर हुई। 18 वर्षीय नेहा पुत्री गिरीश जाटव बीए की छात्रा है।

शनिवार को उसके मम्मी-पापा किसी काम से बाहर गए थे। भाईदूज का मौका था। उसने अपने भाई कौशल (22) को टीका किया और 500 रुपए मांगे, लेकिन कौशल ने उसे नहीं दिए। इसके बाद दोनों कोल्डड्रिंक पीने लगे। तभी उनके घर उनकी बुआ अपने बेटे के साथ पहुंच गई।

नेहा अपनी बुआ और भाई से बात कर रही थी, तभी कौशल ने उसे ऊपर बुलाया, जिसके बाद नेहा उससे मिलने पहुंची। यहां पर कैलाश ने उसका मुंह बंद कर चाकू से हमला कर दिया और बहन को लहूलुहान छोड़कर वहां से भाग गया।

घटना को अंजाम देकर आरोपी भाई वहां से भाग निकला। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे और गंभीर हालत में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी भाई के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

घायल नेहा ने पुलिस को बताया कि भाई के बुलाने पर जब वो ऊपर कमरे में पहुंची, तो वहां भाई ने उसका मुंह दबाकर पेट में तीन बार चाकू मारे। जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ी। इसके बाद भाई वहां से भाग गया। घायल बहन ने कहा कि उसे लग रहा है भाई ने पहले से ही उसे मारने का मन बना लिया था।

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता लगा कि घायल का भाई कौशल जाटव PUBG खेलने का आदी है। वह PUBG खेलने के दौरान सनकी जैसा व्यवहार करता था। पुलिस पता लगा रही है कि उसने ये हरकत कहीं PUBG गेम्स की वजह से तो नहीं की है।

थाटीपुर टीआई दीपक यादव ने बताया कि घायल छात्रा के बयान के बाद आरोपी भाई पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

वारदात का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चला है। आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी के हाथ आने पर उसका पक्ष पता चलेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."