Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 1:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अभाविप कांडी इकाई के प्रतिनिधि मण्डल ने प्लस टू उच्च विद्यालय प्राचार्य को सौंपा आठ सूत्री मांग पत्र

37 पाठकों ने अब तक पढा

अनुप कुमार सिंह की रिपोर्ट

कांडी।  प्रखंड क्षेत्र के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांडी इकाई के नगर मंत्री प्रिन्स कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने शुक्रवार को +2 उच्च विद्यालय कांडी के प्रचार्य अरविन्द कुमार को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा।

मांग पत्र में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े शौचालय की मरम्मति तथा नियमित सफाई, विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को ड्रेस व परिचय पत्र के साथ विद्यालय आने, छात्र-छात्राओं को पीने हेतु विद्यालय परिसर में स्वच्छ जल उपलब्ध कराना, परिसर में छात्राओं की सुरक्षा एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए विद्यालय में सीसीटीवी लगाने, बेवजह किसी भी मनचले को विद्यालय परिसर में प्रवेश न करने देना, विद्यालय में कार्यरत शिक्षक बायोमेट्रिक उपस्थिती बना कर घर चले जाते है, इसपर करवाई करते हुए जल्द रोक लगाना शामिल है।

वहीं संयोजक साकेत मिश्रा ने कहा की विद्यालय में अनिमितता अपने चरम पर है। विद्यार्थी मूलभूत सुविधाएं से वंचित हैं। उन्होंने ने प्राचार्य से विद्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त करने एवं विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने का आग्रह किया है।

वहीं नगर मंत्री प्रिन्स कुमार सिंह ने कहा की अगर छात्र हित में उपरोक्त मांगो पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद् द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही विद्यालय प्रबंधन की होंगी।

इस मौक मंत्री लक्की कुमार , पंकज कुमार , नगर मीडिया प्रभारी अविनाश विश्वकर्मा, नगर सोशल मीडिया प्रभारी राजा कुमार स्वेब अख्यतर, नगर एस डी प्रमुख इरफान खान , नगर एस एफ एस प्रमुख विशाल मेहता, नगर कार्यालय प्रमुख नीरज कुमार मेहता, नगर कार्यकारिणी सदस्य राजन मेहता, एवं सक्रिय सदस्य सुजित गुप्ता मौजूद रहें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़