Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

बदहाली की मिसाल बन गया है आदर्श चिकित्सालय

57 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

ककोड़.  PHC को राज्यसरकार द्वारा रंग रोगन करवाकर स्वास्थ्य कल्याण केंद्र की शक्ल तो देदी पर अब भी मूलभूत सुविधाओं के लिये ककोड़ ग्राम ओर आस पास के ग्रामीणों को छोटी से छोटी जांच के लिये भी जिला मुख्यालय पर जाना पढ़ता है। जानकारी के अनुसार 3 साल पूर्व यहाँ कार्यरत लेब टेक्नीशियन को कार्य मे लापरवाही के चलते ब्लॉक कार्यालय भेजा गया था । तब से आज तक यहाँ जाँच सुविधाओं नही हैं । ऐसा नही है कि इस बारे मे उच्चाधिकारियों को जानकारी नही है । जिला प्रमुख के निरीक्षण के दौरान चिकित्साप्रभारी जया चौधरी और सरपंच द्वारा इस समस्या के तुरन्त निराकरण की मांग की थी । पर सभी के आस्वासन झूठे ही रहे ।वर्तमान में लैब टेक्नीशियन ही नही अन्य पद भी रिक्त है जिसकी सरकार ओर प्रशासन को कोई परवाह नही है ।

औषधि वितरण , मरीजो को इंजेक्शन लगाना , ड्रेसिंग ,ड्रिप चढ़ाना ,मलेरिया स्लाईड सब मेल नर्स ओर संविदा पर कार्यरत कार्मिको के भरोसे ही है। क्या पता सरकार कब चेतेगी

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़