जावेद अंसारी की रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। वहीं चुनाव से पहले भाजपा सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य तथा धर्म सिंह सैनी ने भाजपा को बड़ा झटका देते हुए पार्टी छोड़ दी थी। लेकिन इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़े और चुनाव हार गए। समाजवादी पार्टी ने कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधान सभा सीट से प्रत्याशी बनाया था ।
स्वामी प्रसाद मौर्य 36 हजार से अधिक वोट से चुनाव हार गए। सहारनपुर के नकुड़ से भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी ने समाजवादी पार्टी के डॉ. धर्म सिंह सैनी को पराजित किया। यहां पर बसपा के साहिल तीसरे स्थान पर रहे। सहारनपुर में पांच सीट में तीन पर भाजपा तथा दो में सपा गठबंधन के प्रत्याशी जीते हैं। मौर्य ने कहा कि मैं चुनाव हारा हूं हिम्मत नहीं। हम जनादेश का सम्मान करते है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."