Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

आपसी मारपीट में महिला सहित दो अन्य घायल

49 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

गढ़वा।  सदर थाना के डूमरो गांव में मारपीट की घटना में एक महिला समेत 2 लोग घायल हो गए। घायलों में रूपचंद ठाकुर तथा उनकी पत्नी उमा देवी शामिल है। तथा दूसरे पक्ष के मुख लाल महतो का नाम बताया गया है।

घटना के संबंध में रूपचंद ठाकुर ने बताया कि अपने जमीन में घर बना रहे हैं मंगलवार की शाम जमीन पर दिया दिखाकर पत्नी के साथ वापस घर आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में मुख लाल महतो ने यह कहते हुए मारपीट किया कि यह जमीन मेरा है। इस पर तुम घर नहीं बनाओ दोनों तरफ से तू तू मैं मैं होते-होते मारपीट में बदल गया जिसमें की 3 लोग घायल हो गए सभी घायलों को आसपास के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। परिजनों ने बताया कि आज पूरे दिन गांव के द्वारा जमीन विवाद का निपटारा के लिए पंचायत भी किया गया था। लेकिन उस पंचायत को किसी ने नहीं माना और शाम को मारपीट में बदल गया। सदर थाने में आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़