जावेद अंसारी की रिपोर्ट
उन्नाव: जनपद में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के संडीला मार्ग स्थित आर एस चौराहे के निकट एक पेट्रोल पंप पर चारपाई लगाकर लेटे हुए 2 पेट्रोल पंप कर्मियों को ट्रक ने कुचल दिया। जहां हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र माखी के गांव पुरवा टेनई निवासी श्री पाल पुत्र श्री कृष्ण अपने गांव के साथी लक्ष्मण पुत्र बरजोर के साथ बांगरमऊ क्षेत्र के संडीला मार्ग स्थित चौराहे के निकट एक पेट्रोल पंप पर रहकर नौकरी कर रहे थे। जहां आज सुबह पेट्रोल पंप पर ही चारपाई लगाकर लेटे हुए थे तभी वहां एक टैंकर डीजल लेकर टंकी पर आया। जिसे चालक मौके पर खड़ी कर परिचालक के सुपुर्द कर गया था।
लोगों में चर्चा है कि परिचालक द्वारा नशे का आदि सेवन किया गया था। नशे की हालत में परिचालक ने ट्रक को चारपाई पर लेटे पेट्रोल पंपकर्मियों पर चढ़ा दी। जिसमें दोनों कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां मौजूद डॉक्टर ने श्रीपाल नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, साथी घायल लक्ष्मण के हाथ टूटे होने की आशंका जताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए जिला पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। घटना के बाद आरोपी परिचालक मौका पाकर फरार हो गया। घटना के संबंध में पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."