Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 12:03 pm

ऑपरेशन गंगा के तहत जोधपुर की बेटी नेहा घर पहुंची

74 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर । राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ जोधपुर प्रखंड ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने की मुहिम ऑपरेशन गंगा के तहत जोधपुर की लाडली नेहा के घर पहुंचने पर स्वागत किया। जोधपुर प्रखंड के जिलाध्यक्ष विष्णु सरगरा ने नेहा की अगवानी कर पुष्पगुछ भेंट कर माला पहनाई।

संघ के जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर की लाडली नेहा गत दिनों से यूक्रेन में फंसी थी जो अपने घर आने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही थी। फिर भी यूक्रेन से निकलने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था जिसकी सूचना पर संघ का प्रतिनिधिमंडल नेहा के परिवार से मिला एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर जोधपुर कलेक्टर को त्वरित कार्यवाही करने की गुहार की जिसमे कलेक्टर ने ऑनलाइन पोर्टल व जिला स्तरीय हेल्पलाइन में प्रकरण दर्ज कर जोधपुर की लाडली नेहा को घर लाने में सहयोग किया। इसके लिए संघ जोधपुर कलेक्टर का आभार व्यक्त करता है।

स्वागत करने में संघ के प्रेम भारती गोस्वामी, चतराराम मोल, अंकुश सागर, जसवंत भील, रण बहादुर सिंह राठौड़ व अलवर सिंह आदि मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."