Explore

Search

November 2, 2024 9:09 pm

अमीर शाह “मीरु” रिहा, अवधि समाप्ति के बाद चुनाव प्रचार के आरोप में पुलिस ने लिया था हिरासत में

1 Views

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

बलरामपुर । तुलसीपुर विधानसभा निवासी समाजसेवी अमीर शाह “मीरु” मतदान प्रक्रिया समाप्ति के बाद ज़मानत पर रिहा हो गए।

मीरु के परिजनों ने बताया कि “मीरु शाह” अपने कुछ सहयोगियों के साथ क्षेत्र में घूम रहे थे कि तभी वहाँ पुलिस पहुंच गई और मीरु शाह को थाने ले गई। “मीरु” के परिवार के लोगों की मानें तो पुलिस ने मीरु पर चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाते हुए हिरासत में लेने की बात कही। 

मीरु शाह ने कहा कि कुछ लोगों ने सुनियोजित षडयंत्र के तहत उनकी छवि को धूमिल करने की नीयत से पुलिस कार्यवाही को बेबुनियाद आरोपों के आधार पर भ्रामक अफ़वाहें फैलाईं जिसका हक़ीक़त से कोई सरोकार नहीं। परिवारजनों ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के बाद ज़मानत पर मीरु रिहा हुए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."