Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 6:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

खेत से लौट रहे युवक को दबंगों ने बनाया गोली का निशाना ; देखिए वीडियो ?

57 पाठकों ने अब तक पढा

रामकुमार पटेल की रिपोर्ट

ललितपुर।  जिले के ग्राम गौना कुसमाड में दबंगों ने रविवार की रात एक युवक को गोली मार दी। जिसके चलते युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उससे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

थाना सौजना के ग्राम गौना कुसमाड निवासी दशरथ बुनकर (35 वर्ष) रविवार की रात खेत से लौट रहा था। जब वह गांव के बाहर उल्दना मार्ग पर ढाबे के निकट पहुंचा ही था कि तभी गांव का ही निवासी राजाजी अपने पांच साथियों के साथ आया और गाली गलौच करते हुए बोला कि तुमने 15 दिन पहले रिपोर्ट की थी और अब मरने को तैयार हो जाओ, एक बाद एक युवक ने उसे चांटा मार दिया। उसके बाद राजाजी ने गोली मार दी। गोली सीने में जा लगी। इस के बाद आरोपी भाग निकले।

पहले भी हो चुका है विवाद

परिजनों को घटना की जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए महरौनी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उपचार के लिए झांसी रेफर कर दिया।

 

घायल दशरथ बुनकर ने बताया कि 6 फरवरी को राजाजी ने उसके साथ मारपीट की थी। जिसकी रिपोर्ट उसने थाना सौजना में की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद से राजाजी लगातार धमकी दे रहा था और आज मौका मिलने पर पहले चांटा मारा फिर गोली मार दी। पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि युवक को गोली मारी गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपियों के विरूद्व कार्रवाई की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़