जावेद अंसारी की रिपोर्ट
लखनऊ । पुलिस के एक सिपाही ने रुपये वसूलने के लिए आधी रात को युवक के घर में घुसकर जमकर गुंडई की। तीन गुंडे लेकर पहुंचे सिपाही ने पहले युवक की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसकी पत्नी को धक्का देकर युवक को जबरन कार में बिठाकर अपने साथ ले गया। पत्नी के फोन करने पर यूपी112 की टीम ने पीछा किया, तो युवक को रास्ते में फेंककर आरोपी भाग गए।
विभूतिखंड थाना क्षेत्र के कठौता निवासी मनीष बाजपेई पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करते हैं। गोमतीनगर में उसका शोरूम है। उसके पड़ोस में नवीन अरोड़ा भी पुरानी गाड़ियों का कारोबार करता है। दोनों के बीच एक गाड़ी के रुपयों को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित मनीष के मुताबिक, विभूतिखंड थाने का सिपाही आलोक तिवारी नवीन का बिजनेस पार्टनर है। शनिवार देर रात नशे में धुत सिपाही आलोक, नवीन और एक अन्य साथी को लेकर मनीष के घर पहुंच गया।
दरवाजा खोलते ही तीनों मनीष की पत्नी प्रिया को धक्का देकर अंदर घुस गए। तीनों ने पहले मनीष को लात-घूसों से पीटा, इसके बाद जबरन अपने साथ लेकर चले गए। प्रिया ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी। पुलिस ने उनकी गाड़ी का पीछा किया, तो आरोपी मनीष को रास्ते मे फेंककर भाग निकले।
थाने से लेकर DGP मुख्यालय तक चक्कर लगाता रहा पीड़ित
पीड़ित मनीष के मुताबिक, रविवार सुबह वह घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाने विभूतिखंड थाने पहुंचे। मगर, अपने सिपाही की करतूत सुनकर पुलिस ने उन्हें चलता कर दिया। दोपहर तक कोई सुनवाई नही हुई तो मनीष DGP मुख्यालय पहुंचे। वहां से फोन आने के बाद इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा ने पीड़ित को थाने बुलाया। फिर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और पीड़ित पर दबाव डालकर समझौता करा दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."