Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्यार…धोखा और फिर मर्डर ; दो अलग अलग मामलों में प्रेमियों की भूमिका संदिग्ध

31 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

जी हां, संगम नगरी में यह ट्रेंड सा हो गया है। 25 जनवरी की रात आईईआरटी के पास जंगल में एक युवती की सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उस घटना में भी मर्डर प्रेमी ने किया था। 20 फरवरी को कैंट स्थित पोलो ग्राउंड में मिली युवती की लाश में भी हत्या की पुष्टि हुई है।युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने युवती के दोस्त को पूछताछ के लिए उठाया है। फिलहाल दोनों घटनाओं में प्रेम..धोखा और फिर मडर्र कॉमन है। जांच जारी है।

ये तस्वीर आप नहीं भूले होंगे। यह वही बदनसीब मां-बाप हैं जिनकी मासूम बेटी की 25 जनवरी को बेरहमी से रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्या की खबर मिलने के बाद मां बेसुध हो गई थी। पिता रो-रोकर उसे झूठी दिलासा देने की कोशिश कर रहा था।
ये तस्वीर आप नहीं भूले होंगे। यह वही बदनसीब मां-बाप हैं जिनकी मासूम बेटी की 25 जनवरी को बेरहमी से रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्या की खबर मिलने के बाद मां बेसुध हो गई थी। पिता रो-रोकर उसे झूठी दिलासा देने की कोशिश कर रहा था।

25 जनवरी काे युवती की गैंगरेप के बाद हुई थी हत्या

संगम नगरी में 25 जनवरी की हृदय विदारक घटना अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि 20 फरवरी को एक और युवती की कुंए में लाश मिली है।

25 जनवरी की रात आईईआरटी के पास स्थित जंगल में कुंए में युवती की लाश पाई गई थी। उसका गला दबाकर मार दिया गया था। इसके पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया था। बाद में पुलिस की जांच में उसका प्रेमी अमन ही कातिल निकला था।

ऑनलाइन क्लास के माध्यम से हुई दोस्ती…प्यार में बदल गई थी और प्यार जब परवान चढ़ने लगा ताे अमन के मन में शक का कीड़ा घुस गया। इसी शक में अमन हैवान बन गया और अपने दो दोस्तों के साथ ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

20 फरवरी को कैंट क्षेत्र के पोलो ग्राउंड के कुंए में मिली युवती की लाश के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर युवती की हत्या करने की बात सामने आ रही है।

25 जनवरी की घटना में भी युवती की लाश कुंए में फेंकी गई थी और 20 फरवरी की घटना में भी युवती की लाश कुंए में पाई गई है। फिलहाल पुलिस ने युवती के दोस्त को हिरासत में ले लिया है।

शालिनी फुटबॉल की अच्छी खिलाड़ी थी। उसे कई मेडल मिल चुके हैं।
शालिनी फुटबॉल की अच्छी खिलाड़ी थी। उसे कई मेडल मिल चुके हैं।

निकली थी वेलेंटाइन डे मनाने, मिली मौत

प्रयागराज के सिविल लाइंस थानाक्षेत्र अंतर्गत हुई शालिनी धुरिया की हत्या की घटना 25 जनवरी को हुई युवती की हत्या से काफी मिलती जुलती है। दोनों में प्रेमियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी।

सिविल लाइंस पुलिस ने फिलहाल शालिनी के प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। उससे गहन पूछताछ हो रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गलादबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।

बिन बताए घर के लिए दिल्ली से निकली थी युवती

शालिनी तेलियरगंज के पास शिलाखाना की रहने वाली थी। युवती के साथ रेप की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि वह 13 फरवरी की रात बिना घर वालों को बताए दिल्ली से प्रयागराज अपने प्रेमी से मिलने निकली थी। रविवार को उसकी बोरे में बंद लाश पोलो ग्राउंड के कुंए में मिली थी। घर वालों ने मीडिया में इस आशय की खबर आने के बाद पुलिस से परिजनों ने संपर्क किया तो यह मनहूस खबर मिली।

शालिनी के बाएं हाथ की कलाई पर रवि के नाम का टैटू गुदा था।
शालिनी के बाएं हाथ की कलाई पर रवि के नाम का टैटू गुदा था।

शालिनी की कलाई पर रवि के नाम का टैटू

शालिनी ने अपनी कलाई पर रवि के नाम का टैटू गोदवाया है। जब बोरे से लाश निकाली गई तो उसके हाथ पर गोदे गए टैटू पर सभी की निगाह पड़ी थी। पुलिस रवि नाम का मर्डर केस से कनेक्शन तलाश रही है। माना जा रहा है कि युवती रवि के प्यार में थी। पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है।

फेसबुक पर शालिनी के फ्रेंड लिस्ट में रवि नाम के 7 दोस्त

पुलिस ने शालिनी का फेसबुक अकाउंट भी खंगाला है। उसके अकाउंट में रवि नाम के 7 दोस्त हैं, जिससे पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। रवि नाम का युवती के मर्डर के क्या कनेक्शन है इसकी जांच चल रही है। पुलिस ने सभी 7 फेसबुक फ्रेंड्स से पूछताछ करने की तैयारी कर ली है।

शालिनी के फेसबुक फ्रेंड्स में जो सात नाम रवि से हैं उनमें रवि राज, रवि पाल,रवि सरोज, रवि कुश,रवि कुमार धरकार, रवि राम व रवि मौर्या है। अब इनमें से कौन सा रवि है जिसे शालिनी प्रेम करती थी और उसका इस मर्डर केस से क्या कनेक्शन है? यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़