Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन” ने किया मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक

50 पाठकों ने अब तक पढा

जावेद अंसारी की रिपोर्ट

लखनऊ, हज़रतगंज स्थित दारुलशफा से पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीक़ी के नेतृत्व में पीएमडब्ल्यूजेए की पूरी टीम के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी संस्थाएं समाजसेवियों ने मिलकर मतदान जागरूकता अभियान रैली का शुभारंभ किया।

दारूलशफा से होते हुए भोपाल हाउस बसंत सिनेमा मेफेयर तिराहा पार करते हुए जीपीओ पर स्थित गांधी प्रतिमा पर सभी लोगों ने अज़ीज़ सिद्दीक़ी के संरक्षण में मतदान करने और समाज को मतदान के लिए जागरूक करने की शपथ ग्रहण की।

पीएमडब्ल्यूजेए की पूरी टीम ने रास्ते पर आने जाने वाले स्कूटर चालक, ई रिक्शा चालक, टेंपो चालक, रिक्शा चालक, चार पहिया वाहन चालक, हर पैदल आने-जाने वाले को पंपलेट देकर मतदान करने के लिए जागरूक किया।

मतदान जागरूकता रैली में अजीत सिद्दीकी ने कहा की अपने मताधिकार का प्रयोग करें इस बार ज़्यादा से ज़्यादा वोट करें क्योंकि मतदान करना आपका संवैधानिक अधिकार है। साथ ही साथ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीक़ी ने समाजसेवियों पत्रकारों और पुलिस प्रशासन का रैली में शामिल होकर और रैली को सुचारू रूप से दारुलशफा से जीपीओ तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद कहा।

इस मौके पर मतदान के लिए जागरूक करने वालों में अज़ीज़ सिद्दीक़ी, सुरेश द्विवेदी, इस्लाम खान, सैयद इकबाल, लईक अहमद, परवेज अख्तर, तनवीर अहमद आमिर मुख्तार, जावेद बेग, नौशाद बिलग्रामी, सफीर अहमद, एन आलम, मुशीर चौधरी, शाइस्ता अख्तर, अख्तर अंसारी, जमील मलिक,रूबा खान, आमिर खान, शबाब नूर, सिराज राइन, शादाब अहमद, सोनम भारती, अनस खान, इमरान हैदर, अफजल खान, मोहम्मद इकराम, फैजान, अतहर बेग,धीरेंद्र अस्थाना जोहल अली, प्रांजल अस्थाना, और अल्ताफ सिद्दीकी, के साथ-साथ कई वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी शामिल हुए, ख़बर आमिर मुख़्तार।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़