Explore

Search

November 2, 2024 12:47 pm

चुनावी माखौल ; “यूपी में का बा” का जवाब आया “यूपी में बाबा हैं” और इसके बाद जो आया वो वाकई दिलचस्प है, तो आप भी सुनिए ???

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

यूपी में ‘का-बा’ की जंग में सबसे भारी 3 साल की बच्ची साबित हो रही है। गायिका नेहा राठौर के ‘यूपी में का बा’ पार्ट वन को भरपूर अंदाज में एक बच्ची गाती हुई नजर आ रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त हिट हो रहा है।

गायिका नेहा राठौर ने ‘यूपी में का-बा’ के पार्ट वन में लखीमपुर कांड से लेकर कोविड के दौरान लाशों को गंगा में बहाने का जिक्र किया गया था। यूपी में का-बा के गाने बहुत जल्दी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। ये बच्ची भी उन्हीं शब्दों को गाती हुई वीडियो में नजर आ रही है। साड़ी का पल्लु भी नेहा की तरह ही बच्ची ने किया है। नेहा के अंदाज में बच्ची की तोतली आवाज लोगों को खूब भा रही है।

यह भी पढ़ें ?“यूपी में का बा…” के जवाब में इस बुंदेलखंड की बाला ने कहा, “यूपी में बाबा हैं”…आप भी सुनिए ???

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश का सियासी रण दिलचस्प होता जा रहा है। इस रण में भोजपुरी ट्रैक की एंट्री होने के बाद एक अलग ही फाइट नजर आने लगी। दरअसल, कुछ दिन पहले भाजपा सांसद व भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन के ‘यूपी में सब बा’ गाने को सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिलीज किया था।

इसके जवाब में भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा’ गाना रिलीज करके प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। नेहा राठौर ने अपने गाने में प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए लखीमपुर खीरी कांड, हाथरस कांड जैसी घटनाओं का जिक्र किया है। इस गाने को यूट्यूब व ट्विटर पर पोस्ट किया गया। नेहा का यह गाना रवि किशन के ‘यूपी में सब बा’ के एक दिन बाद ही रिलीज किया गया है।

का पार्ट टू लॉन्‍च कर दिया है। इसमें वह गन्ना किसान, खुले में घूम रहे सांड, दलित और बलात्कार जैसे मामलों में शामिल नेताओं पर कटाक्ष करती नजर आ रही हैं। इससे पहले उन्होंने ‘यूपी में का बा’ का पार्ट वन भी लॉन्च किया था।

वहीं रवि किशन के ‘यूपी में सब बा’ गाने के बोल भी छाए हुए हैं। इस गीत में यूपी की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। गीत में कहा गया है- जे कब्बो ना रहल अब बा, यूपी में सब बा। इस गीत में फर्टिलाइजर, गोरखपुर एम्स, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसी उपलब्धियों के साथ माफिया के खिलाफ कार्रवाई, गरीबों को राशन जैसी सरकारी योजनाओं का भी जिक्र है। अयोध्या राम मंदिर और काशी कॉरिडोर भी इस गीत का हिस्सा है। गायक रवि किशन भगवा धारण किए हुए अपने अंदाज में हर हर महादेव भी करते नजर आ रहे हैं।

नेहा सिंह राठौर ऐसी लोक गायिका हैं, जो पॉलिटिकल सटायर गाने के लिए फेमस रही हैं। UP में का बा गीत से पहले उनका गीत बिहार विधानसभा चुनाव के समय आया था। तब ‘ बिहार में का बा ‘ गाकर उन्होंने तहलका मचा दिया था। बिहार में का बा, गीत में उन्होंने गाया था, ‘कोरोना से बीमार बा, बाढ़ से बदहाल बा, भरी जवानी में मंगरुवा चलत ठेगुरवा चाल बा… का बा।’

 

उन्होंने UP चुनाव से पहले ‘ जुमलेबाज रजऊ’ गीत भी गाया। बेरोजगारों और छात्र संघ चुनाव जैसे सामयिक मुद्दों पर भी उन्होंने गीत गाए हैं। वह बिहार के पारंपरिक लोक गीत भी गाती हैं, पर उनकी मुख्य पहचान व्यंग्य गीत गाने की वजह से ही है। वह अपने व्यंग्य गीत खुद से ही लिखती हैं और बिना किसी साज के गाती हैं। कभी-कभी सिर्फ एक ढोलक संगत दे रहा होता है। यूपी चुनाव में का-बा के दो पार्ट आ चुके हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."