रेखा गुप्ता की रिपोर्ट
अलीगढ़ जंक्शन पर सोमवार की रात को दो नाबालिग (लड़का-लड़की) को रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने घर से भागकर दिल्ली जाते समय पकड़ लिया। दोनों बिहार के गया जिले के शेखपुर इलाके के रहने वाले हैं।
पूछताछ में बताया कि वे दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। परिवार वाले शादी की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इसके चलते उन्होंने घर छोड़ दिया है और दिल्ली जाकर शादी करना चाहते हैं।
लड़की की उम्र 17 और लड़के की 15 साल है। नाबालिग होने के चलते दोनों को आरपीएफ ने पकड़कर चाइल्ड लाइन की टीम के सुपुर्द कर दिया। चाइल्ड लाइन ने उनके परिवार वालों से संपर्क किया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर चमन सिंह तोमर ने बताया कि सोमवार की रात को एएसआई ओंकार सिंह और कांस्टेबल प्रिया गश्ती पर थी। उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर एक बालक और बालिका बैठी मिली। दोनों पर संदिग्धता जाहिर हुई तो उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि वह बिहार के गया जिले के शेखपुर इलाके के रहने वाले हैं।
दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। शादी के लिए घर वाले अनुमति नहीं दे रहे हैं। इसके चलते उन्होंने घर छोड़ दिया है और दिल्ली जाकर अपनी अलग दुनिया बसाना चाहते हैं।
दोनों को चाइल्ड लाइन की टीम के सुपुर्द कर दिया है। दोनों मजदूर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। चाइल्ड लाइन निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि बच्चों के परिवार वालों से संपर्क किया है। परिवार वालों के आने पर उनकी सुपुर्द कर दिया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."