Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्कूल नहीं अब होटल में ईलू ईलू ; मां के अरमानों का 14 साल की बेटी ने कर दिया कत्ल

49 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में कम उम्र की लड़के-लड़कियों में इश्क का बुखार खतरनाक रूप लेता जा रहा है‌। 9वीं-10वीं क्लास के लड़के-लड़कियां ने स्कूल, कॉलेज और सोसाइटी से दूर अब होटल में कमरा बुक कराना शुरू कर दिया है। 

स्कूल टाइम इन लड़के-लड़कियों के लिए सबसे सही टाइम है। गाजियाबाद की एक घटना जान लेंगे तो कई पैरेंट्स की रातों की नींद उड़ सकती है। दरअसल, 16-17 साल की लड़के-लड़कियां स्कूल की टाइमिंग के दौरान न केवल स्कूल से गायब होना शुरू दिया है। बल्कि होटल भी बुक कराने लगे हैं। गाजियाबाद की इस घटना से कई मां-बाप सबक लेंगे। 

गाजियाबाद की शालीमार गार्डेन थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने गाजियाबाद पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने शिकायत में लिखा है, मुझे जानकारी मिली की मेरी 9वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी स्कूल नहीं पहुंची है। बेटी जब घर पहुंची तो मैंने सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि 10वीं के एक छात्र, जो उसी सोसाइटी में दूसरे स्कूल में पढ़ता है उसके साथ थी।’

स्कूली छात्रों में लग गई खराब लत

पुलिस के मुताबिक, ’14 साल की लड़की गाजियाबाद के एक नामी स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा है। जबकि, 16 साल का लड़का दूसरे स्कूल में पढ़ता है। लेकिन, दोनों एक ही सोसाइटी के रहने वाले हैं. दोनों में पहले से ही दोस्ती है। बीते 22 सितंबर को लड़की की मां ने शिकायत दी थी कि 21 सितंबर को लड़का उनकी बेटी को बहलाकर फुसला कर होटल में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।’

स्कूल से गायब होकर करा रहे होटल बुक

गाजियाबाद पुलिस ने कहा है कि पीड़िता की मां ने शिकायत में लिखा है कि 21 सितंबर को स्कूल से गैरहाजिर होने का मैसेज आने पर बेटी से सख्ती जी से पूछा तो घटना की जानकारी मिली। छात्रा का फोटो और वीडियो उसके पास था, जिसको वायरल करने की धमकी देता था। बेटी इसी डर से होटल में लड़के साथ गई।’

नाबालिग होने की वजह से पहचान छुपाई गई

पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। लड़के के माता-पिता से भी इस बारे में पुलिस ने पूछताछ की है। क्योंकि, दोनों अभी नाबालिग हैं, इस वजह से दोनों की पहचान छुपाई गई है। लड़की की मां ने लिखा है कि मेरे अरमानोंका कत्ल हो गया है। 

इधर गाजियाबाद पुलिस ने उस होटल को सील कर दिया है, जिस होटल में नाबालिग ने कमरा बुक किया था। क्योंकि, कम उम्र के लड़के लड़िकियों को होटल में ऐसे प्रवेश नहीं मिल सकता। पुलिस की होटल की भी जांच कर रही है। साथ ही एडीएम सिटी को होटल के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़