अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए और सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। हिंदी दिवस के अवसर पर अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में कई साहित्यकारों को सम्मानित किया और कहा, “आज हिंदी दिवस के दिन हम सब एकत्रित हो रहे हैं, यह बहुत खुशी की बात है।” इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विषयों पर चर्चा की, जिसमें प्रदेश की कानून व्यवस्था और एनकाउंटर के मुद्दे पर भी बात की।
एनकाउंटर पर भाजपा सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर की घटनाओं पर भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में रात में एनकाउंटर किए जाते हैं और सुबह सरकार की तरफ से एक प्रेस नोट जारी कर दिया जाता है। वाराणसी में एक दुकानदार शरद यादव की गोली मारकर हत्या का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल वाराणसी की घटना नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। अखिलेश का कहना था कि प्रदेश में पुलिस ऐसी घटनाओं को छिपाने की कोशिश कर रही है और फेक एनकाउंटर की हकीकत को जनता से छुपाया जा रहा है।
मठाधीश के बयान पर पलटवार
अखिलेश यादव के पिछले बयान, जिसमें उन्होंने माफिया और मठाधीशों में ज्यादा अंतर न होने की बात कही थी, के बाद राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई थी। भाजपा और कई साधु-संतों ने इस बयान की कड़ी आलोचना की। इस आलोचना का जवाब देते हुए आज अखिलेश यादव ने कहा कि जिन संतों को यह बयान बुरा लगा, उन्हें यह भी बताना चाहिए कि जब एक नेता ने “इनको मारो जूते चार” का नारा दिया था, तब वे कहां थे? उन्होंने सवाल उठाया कि क्या उस समय उन्हें इस नारे पर आपत्ति नहीं हुई?
कानून व्यवस्था पर सवाल
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस इन घटनाओं को दबाने और छिपाने का काम कर रही है, जिससे प्रदेश में जनता की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है, और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."