Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

BJP नेता के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर दो लड़कियों का किया गैंगरेप, 8 आरोपी गिरफ्तार

56 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

प्रदेश में हाल के दिनों में महिलाओं और लड़कियों के साथ अपराधों की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से सामने आया है, जहां भाजपा नेता के बेटे और उसके दोस्तों ने मिलकर दो डांसरों का अपहरण कर उनके साथ गैंगरेप किया। इस घटना ने न केवल प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि योगी सरकार के महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों पर भी गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।

घटना का विवरण

कुशीनगर जिले के खतौली इलाके में एक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में नाचने वाली दो डांसरों को अपहरण कर उनके साथ गैंगरेप किया गया। घटना रविवार की रात रामकोला क्षेत्र के गोबरही चौराहे पर हुई, जब आधा दर्जन से अधिक युवकों ने दो लग्जरी कारों में सवार होकर आकर फायरिंग की और वहां मौजूद लोगों में दहशत फैला दी। इसके बाद आरोपियों ने डांसरों का अपहरण कर लिया और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। मकान मालिक द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया। सोमवार की सुबह पुलिस ने दोनों लग्जरी गाड़ियों को पकड़ लिया और डांसरों को सुरक्षित बरामद कर लिया। इस कार्रवाई में कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें उन्हें पैर में गोली लगी और उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों पर लगे आरोप

पीड़ित डांसरों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या के प्रयास और अपहरण जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नागेंद्र यादव, अश्वन सिंह, कृष तिवारी, आर्थक सिंह, अजीत सिंह और डॉ. विवेक सेठ के नाम शामिल हैं। इनमें आर्थक सिंह भाजपा नेता का बेटा बताया जा रहा है, जिसने इस जघन्य अपराध में मुख्य भूमिका निभाई थी।

महिला सुरक्षा पर सवाल

हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन इस घटना ने सरकार के इन दावों की पोल खोल दी है। भाजपा सरकार के शासन में जिस तरह से एक भाजपा नेता के बेटे का नाम इस गंभीर अपराध में सामने आया है, उससे आम जनता के बीच सरकार की साख पर बट्टा लगा है।

इस घटना से प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर चिंता और भी गहरी हो गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़