Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“आजमगढ़ में भारत बंद के दौरान सपा-बसपा और भीम आर्मी का जोरदार प्रदर्शन, शहर में जाम और सुरक्षा के कड़े इंतजाम”

48 पाठकों ने अब तक पढा

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला, जहां सपा, बसपा, और भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और पूरे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न कर दी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में ये प्रदर्शन किया गया। विभिन्न स्थानों से सपा, बसपा, कांग्रेस और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार नारेबाजी की और अपनी नाराजगी व्यक्त की।

इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। कुछ जगहों पर पैदल मार्च निकाला गया, जबकि अन्य स्थानों पर मोटरसाइकिल रैलियों के जरिए विरोध जताया गया, जिससे शहर में जाम लग गया। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालते हुए नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने खुद मोर्चा संभाला और अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने बंद के दौरान किसी भी तरह की हिंसा करने की साजिश रचने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस बंद को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रही, जिससे स्थिति नियंत्रण में रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़