Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

खेत में युवती की लाश मिलने से सनसनी, दुपट्टे से गला कसकर हत्या की आशंका

46 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के अमगिलिया गांव में एक 25 वर्षीय युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना सुबह की है, जब बजड़े के खेत में ग्रामीणों ने युवती की लाश देखी। लाश खेत में मुख्य संपर्क मार्ग से कुछ ही दूरी पर पाई गई थी। जैसे ही ग्रामीणों ने लाश देखी, उन्होंने तुरंत अन्य लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना मिलने के बाद, पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमराज मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन, और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। जांच के दौरान, युवती की पहचान सुमन यादव के रूप में की गई, जो स्थानीय निवासी मिठाई लाल यादव की पुत्री थी। सुमन दो बहनों में बड़ी थी, और उसके दोनों बड़े भाई विदेश में रहते हैं।

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। युवती की गला दबाकर हत्या की गई, और इस काम के लिए उसी के दुपट्टे का इस्तेमाल किया गया। घटनास्थल पर मोबाइल फोन के स्क्रीन के टूटे हुए शीशे भी मिले, जिससे यह संकेत मिलता है कि वहां संघर्ष और छीना-झपटी हुई होगी।

हालांकि, हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी होने की उम्मीद है। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची, जो साक्ष्य संकलन में लगी हुई थी।

इस घटना से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है, और लोग जल्द से जल्द दोषियों को पकड़े जाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़