Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में नहीं बढेगी अभी बिजली की दर, अगले महीने पक्का होगा फैसला

28 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली दरें बढ़ाने का रास्ता फिलहाल बंद हो गया है। राज्य विद्युत नियामक आयोग की पांच अगस्त को हुई पिछली बैठक में बिजली दरों में कटौती किए जाने के प्रस्ताव को दर्ज कर लिया गया है। अब आयोग अगले माह इस पर अपना फैसला सुनाएगा। 

विद्युत विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गत पांच अगस्त को राज्य विद्युत नियामक आयोग की संवैधानिक कमेटी और राज्य सलाहकार समिति की बैठक हुई थी।

बैठक की लिखित कार्यवाही में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद द्वारा प्रस्तुत बिजली दरों में कटौती के प्रस्ताव को शामिल कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि अब नियामक आयोग द्वारा इस प्रस्ताव पर अगले महीने तक फैसला लिए जाने की उम्मीद है। तब तक राज्य में बिजली दरों में बढ़ोतरी का रास्ता बंद हो गया है। 

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने एक बयान में बताया कि बिजली कंपनियों को वर्ष 2015-16 में केंद्र सरकार द्वारा लाई गई ‘उदय योजना’ का लाभ उपभोक्ताओं को देना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि इस हिसाब से बिजली कंपनियों को राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं को 33 हजार 122 करोड़ रुपये लौटाने हैं। वर्मा ने कहा कि इसे (33 हजार 122 करोड़ रुपये) समायोजित करने के लिए बिजली कंपनियां या तो बिजली दरों में एकसाथ 40 प्रतिशत की कमी लाएं या फिर अगले पांच वर्षों तक दरों में हर साल आठ फीसद की कटौती करें। 

उन्होंने बताया कि उपभोक्ता परिषद ने पांच अगस्त को हुई राज्य सरकार समिति की बैठक में यही प्रस्ताव पेश किया, जिसे कार्यवाही में दर्ज कर लिया गया है और अब नियामक आयोग इस पर फैसला करेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़