जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। डीएलएड परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर हो रही नकल का पर्दाफाश हुआ है। जिले के 26 परीक्षा केंद्रों में से एक, सेठवल स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज में पुलिस की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। यह कार्रवाई एबीवीपी और जन जागृति सेवा संस्थान द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर की गई, जिनमें परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल की सूचना दी गई थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने परीक्षा केंद्र से प्रधानाचार्य और 5 सहायक अध्यापकों समेत कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया। इन लोगों से कुल 18 लाख 10 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। यह राशि नकल कराने के अवैध धंधे से अर्जित की गई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को सिधारी थाने ले जाकर पूछताछ की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए लोगों में प्रधानाचार्य डॉक्टर अनूप कुमार सिंह, सहायक अध्यापक चंद्रशेखर राय, संतोष पटेल, संजय राय, नीरज राय, नवीन कुमार सिंह, अंकुर सिंह, अवनीश यादव, वीरेंद्र मौर्य, रामाकार सिंह, विकास मिश्रा, और चपरासी दीनदयाल यादव शामिल हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई में सीओ सिटी एसओजी की संयुक्त टीम ने भी भाग लिया, और प्रशासन तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के सहयोग से परीक्षा केंद्र पर गहन जांच की गई।
जांच में पुष्टि हुई कि परीक्षा के दौरान नकल कराने का संगठित प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने संबंधित धाराओं में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना आजमगढ़ जनपद में परीक्षा प्रक्रिया की निष्पक्षता और शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
पुलिस की इस कार्रवाई से उम्मीद है कि ऐसे अवैध कार्यों पर रोक लगाई जा सकेगी और परीक्षा प्रक्रिया को स्वच्छ और निष्पक्ष बनाया जा सकेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."