अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांग्लादेश में हाल ही में हो रही हिंसा के मद्देनजर विभिन्न नेताओं की प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया, जिस पर विपक्ष की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएँ आई हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या दौरे के दौरान बिना बांग्लादेश का नाम लिए हुए कहा कि हिंदुओं को निशाना बनाकर मारा जा रहा है और इस संदर्भ में इतिहास से सीख लेने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर संकल्प के साथ काम करना होगा और सनातन धर्म पर आने वाले संकट से निपटने के लिए एकजुटता की जरूरत है। इस बयान ने उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धर्म को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और इस प्रकार से सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे रहे हैं।
राय ने मुख्यमंत्री के बयान को ‘निंदनीय’ बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हिंदू शरणार्थियों को सीमा पर प्रवेश की अनुमति नहीं दे रही, जबकि मुख्यमंत्री इन मुद्दों पर बयान दे रहे हैं।
अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांग्लादेश में हो रही हिंसा के बहाने उत्तर प्रदेश में वोटों की राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लिया, जो कि इस गंभीर मुद्दे के प्रति प्रधानमंत्री की उदासीनता को दर्शाता है।
राय ने सीएम योगी से अनुरोध किया कि वे संवेदनशील मुद्दों पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देने से बचें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."