चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
शामली जिले में एक मदरसे में एक नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। आरोप मौलाना चाँद मोहम्मद पर है, जो मदरसे में दीनी तालीम देने वाले शिक्षक के रूप में कार्यरत था।
घटना गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के मुमताजनगर गांव गुराना में स्थित ‘जामिया अरबिया तालीमुल कुरआन’ नामक मदरसे में हुई। यहां आसपास के गांवों के बच्चे इस्लाम की तालीम लेने के लिए आते हैं।
मदरसे का संचालक इजराइल नामक व्यक्ति है। इस मदरसे में एक अनाथ छात्र भी पढ़ाई कर रहा था, जिसके साथ चाँद मोहम्मद ने कथित तौर पर कुकर्म किया है। पीड़ित बच्चा अपने ननिहाल में रहता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, चाँद मोहम्मद ने कई बार छात्र के साथ अप्राकृतिक बलात्कार किया। मौलाना ने बच्चों से अपने प्राइवेट पार्ट की मालिश करवाने और फिर उन्हें धमकी देने का भी आरोप है।
बच्चों को जान से मारने की धमकी देने के कारण उन्होंने किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। हालांकि, बाद में यह जानकारी गांव में फैल गई, और ग्रामीण सड़कों पर उतर आए।
घटना के सामने आने के बाद, मौलाना चाँद मोहम्मद फरार हो गया है और उसे मदरसे से निकाल दिया गया है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि उसे कार्रवाई से बचाने के लिए चुपके से भगा दिया गया। मदरसा संचालक इजराइल पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है क्योंकि उसे मामले को दबाने का आरोप है।
स्थानीय पुलिस ने इस मामले को बच्चों का आपसी विवाद बताते हुए कहा है कि इस पर अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया कि पुलिस को मौखिक शिकायत प्राप्त हुई थी और जांच के बाद मामला बच्चों के आपसी विवाद का लग रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि मदरसा संचालक और प्रबंधन ने मिलकर घटना को दबाने की कोशिश की।
प्रबंधन के अन्य सदस्य भी चाँद मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि इजराइल ने चाँद मोहम्मद की नियुक्ति या निकाले जाने से पहले प्रबंधन के अन्य सदस्यों से चर्चा नहीं की थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."