Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

छात्राएं अचानक रोड पर क्यों लामबद्ध हुईं? ट्रैफिक जाम की स्थिति से प्रशासन में खलबली, हैरान करने वाला है कारण

16 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ के मोहान रोड स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय में बिजली की आपूर्ति और पानी की कमी के कारण छात्राओं ने गंभीर समस्याओं का सामना किया। 

रविवार दोपहर को, इन समस्याओं से परेशान होकर छात्राओं ने बुद्धेश्वर चौराहा पर प्रदर्शन किया, जिससे सड़क पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन छात्राओं ने जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) को मौके पर बुलाने की मांग की। अंततः शाम करीब 4:30 बजे एसडीएम सरोजनीनगर फाल्गुनी सिंह ने मौके पर आकर समस्याओं की जानकारी ली और कुछ छात्राओं के साथ विद्यालय तथा छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और छात्राओं को बसों द्वारा विद्यालय भेजा गया।

विद्यालय में वर्तमान में 297 छात्राएं रह रही हैं। बताया गया कि स्कूल में तीन समर्सिबल पंप हैं, जिनमें से दो पंप शुक्रवार देर रात से खराब हो गए थे, जिसके कारण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया। इसके अतिरिक्त, बिजली की बार-बार आने-जाने की समस्या भी छात्राओं को परेशान कर रही थी। छात्राओं ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के सामने खाने की गुणवत्ता, सफाई व्यवस्था, और इंटरमीडिएट में समाजशास्त्र की कोई शिक्षिका न होने पर भी सवाल उठाए।

बिजली की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों ने एफसीआई काकोरी उपकेंद्र के एसडीओ प्रशांत गिरि को बुलाया, जिन्होंने विद्यालय के लिए 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने और केबल तुरंत बदलने का आश्वासन दिया।

सुरक्षा के मुद्दे पर भी सवाल उठे, क्योंकि गार्ड और गेट पर ताला होने के बावजूद छात्राएं विद्यालय से बाहर जाकर प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गईं। इसके चलते विद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ सकते हैं, और स्कूल प्रबंधन से इस बारे में पूछताछ की जा सकती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़