Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:14 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बुलडोजर लेकर आए तो साथ आए लोगों समेत नदी में घुसेड़ दूंगा…भाजपा विधायक क्यों आगबबूला हुए अधिकारी पर? 

110 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

कानपुर में शासन ने अवैध बस्ती को खाली करने का नोटिस जारी किया। जब भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र मैथानी को इसका पता चला, तो वे तुरंत बस्ती में पहुंचे। उन्होंने वहाँ के लोगों से बातचीत की और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। 

विधायक ने आगे कहा कि बुलडोजर और सबको इसी नहर में घुसेड़वा दूंगा। बिल्कुल यहां पर छू न देना। नोटिस फाड़कर फिंकवा दो। बोल दिया है मैंने यहां सबको, नोटिस फड़वाकर फिंकवा दे रहा हूं। बुलडोजर आना नहीं चाहिए, तुम्हारा यहां एक भी आदमी दिखना नहीं चाहिए। अगर कोई दिख गया तो फिर समझ लेना। बिल्कुल साफ भाषा में समझ लेना, मेरा आवाज टेप कर लो. ये काम आएगी तुम्हारे, जिस समय तुम बुलडोजर लेके आओगे। इस बस्ती में नजर न उठा देना।

विधायक मैथानी ने बस्ती में खड़े होकर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने बस्ती में हर जगह नोटिस चिपका दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि वे बस्ती में आगे कोई कार्रवाई करते हैं या बुलडोजर लेकर आते हैं, तो उनका और उनकी कंपनी का स्वागत नहर में किया जाएगा। 

विधायक ने अधिकारियों को साफ शब्दों में चेताया कि बस्ती में कोई भी नोटिस या बुलडोजर का प्रयास नहीं होना चाहिए। 

उन्होंने यह भी कहा कि गरीब लोग 40-40 साल से इस बस्ती में रह रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी गरीबों को घर दे रहे हैं, और वे नहीं चाहते कि किसी तरह का उजाड़ने का काम किया जाए। विधायक ने कहा कि वे नहर को पक्की करवाने के लिए काम कर रहे हैं ताकि गरीब लोगों को फायदा हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बस्ती को उजाड़ने की सोच भी न रखें और सभी नोटिस को रद्द कर दें। 

विधायक मैथानी ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर कोई भी अधिकारी बस्ती में आया, तो वे उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी आकर विरोध करेंगे। 

उन्होंने यह भी कहा कि बस्ती में नोटिस लगाने से पहले उनकी राय लेनी चाहिए थी। उन्होंने अंतिम चेतावनी दी कि अगर किसी ने बस्ती में घुसने की कोशिश की, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

विधायक ने आगे कहा कि यहां आओगे तो दो-दो हाथ हमसे करना। हिंदी में समझ लो. मैं बार-बार कह रहा हूं कि मेरी आवाज को टेप कर लो। यहां घुस न जाए कोई। ये हरकत न कर दे जरा भी। वरना मैं उत्तर प्रदेश के सदन में होऊंगा तो सदन भी छोड़कर यहां खड़ा हो जाऊंगा। ध्यान रखना। बता देना अपने चीफ को कि यहां गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। यहां लोग पीढ़ियों से बसे हैं। यहां नोटिस लगाने से पहले अपनी बात हमें बतानी चाहिए थी. सभी नोटिस को कैंसल कर दो। सब फाड़ के फिंकवा दे रहा हूं। मेरे विधानसभा क्षेत्र में किसी भी जगह पर छू न लेना। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़