Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इंजेक्शन लगता गया और एक एक कर 40 से ज्यादा प्रसूता अचानक बीमार पडने लगी, जाने क्या है मामला? 

64 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

बीती रात बस्ती जिले के महिला अस्पताल में एक गंभीर संकट उत्पन्न हो गया। अस्पताल के वार्डों में भर्ती 40 से ज्यादा प्रसूता अचानक गंभीर रूप से बीमार पड़ गईं। 

कुछ महिलाओं को बुखार, उल्टी, सांस फूलने और झटके आने लगे। इस अचानक परेशानी से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। 

पता चला कि अस्पताल के कर्मचारियों ने सभी प्रसूताओं को एक ही इंजेक्शन लगाया था, जिसके बाद यह समस्याएं उत्पन्न हुईं। इंजेक्शन लगाने के बाद सभी मरीजों की स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी। 

अस्पताल में किसी भी डॉक्टर या नर्स के न मिलने से स्थिति और भी गंभीर हो गई, जिससे मरीजों और उनके परिवार वालों में घबराहट फैल गई।

जब जिला प्रशासन को इस स्थिति की जानकारी मिली, तो जिलाधिकारी रवीश कुमार खुद अस्पताल पहुंचे और स्थिति को संभाला। 

उन्होंने बताया कि अस्पताल के कर्मियों ने दर्द निवारक इंजेक्शन लगाया था, जिसके बाद मरीजों को परेशानी हुई। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इंजेक्शन की एक्सपायरी की बात गलत है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल, मरीजों की हालत स्थिर है और किसी की स्थिति गंभीर नहीं है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़