Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बाढ़ के बहाने मौत का तांडव जारी, तीन और बच्चियाँ पानी की कहर की शिकार बनी

21 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर में बाढ़ की वजह से लोगों की जान जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार को तीन किशोरों की मौत के बाद, बुधवार को तीन मासूम बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

एसडीआरएफ की टीम ने तीनों बच्चियों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह दर्दनाक घटना गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव की है। तीनों बच्चियों में से दो सगी बहनें थीं और एक उनकी पड़ोसी थी। 

बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियां घूमने के लिए घर से बाहर निकली थीं और थोड़ी दूर स्थित नाले के पास पहुंच गईं। बाढ़ के कारण नाले भी उफान पर थे। पानी देखकर तीनों बच्चियां नाले में नहाने लगीं, लेकिन पानी अधिक होने के कारण वे डूब गईं।

ग्रामीणों के शोर मचाने पर एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और बच्चियों को नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुकी थीं। घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

मृत बच्चियों में 9 वर्षीय प्राची और 7 वर्षीय शिवानी शामिल हैं, जो सगी बहनें थीं। वे कुछ दिन पहले ही अपनी मां के साथ अपने ननिहाल, नवलपुर आई थीं। 

बुधवार शाम 4 बजे दोनों बहनें पड़ोस में रहने वाली 12 वर्षीय अन्नू के साथ बाढ़ का नजारा देखने गांव के पास स्थित नाले के पास पहुंचीं और खेलते-खेलते उसमें नहाने लगीं। जब तक लोगों को इसकी जानकारी होती, तीनों बच्चियां पानी में डूब चुकी थीं। 

एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें नाले से बाहर निकाला, लेकिन वे बचाई नहीं जा सकीं।

मंगलवार को भी कैंपियरगंज के एक अन्य गांव में तीन दोस्तों की गहरे पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी। उस गांव में अभी मातम पसरा ही था कि अगले दिन तीन मासूम बच्चियों की मौत के बाद कैंपियरगंज क्षेत्र के कई गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़