Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रात में महिला के घर घुसा डायल 112 का सिपाही, लोगों ने पेड़ से बांधकर कर दी धुनाई, वजह आपको सन्न कर देगी

48 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने इस व्यक्ति को एक महिला के घर में घुसते हुए पकड़ लिया था और फिर उसे पेड़ से बांधकर पीटा। बाद में यह पता चला कि वह व्यक्ति एक पुलिसकर्मी था, जो डायल 112 पर तैनात था।

घटना के अनुसार, गगहा थाना क्षेत्र के केशरी नंदन गांव में यह सिपाही, जो डायल 112 पर तैनात था, अक्सर एक महिला के घर आता-जाता था। महिला के पति के बाहर काम करने के कारण, वह अकेली रहती थी और इस सिपाही को अपना दूर का रिश्तेदार बताती थी। ग्रामीणों ने पहले भी इस पर आपत्ति जताई थी, लेकिन सिपाही उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चुप करा देता था।

शनिवार की रात, ड्यूटी खत्म करने के बाद, करीब 9 बजे सिपाही फिर से महिला के घर पहुंचा। ग्रामीणों को इसकी जानकारी होते ही वे महिला के घर के बाहर जमा हो गए। महिला के परिजनों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, और काफी मशक्कत के बाद करीब 12 बजे दरवाजा खुला। सिपाही ने ग्रामीणों पर रौब दिखाने की कोशिश की, लेकिन वे उसे पकड़कर पेड़ से बांधकर पीटने लगे। इस दौरान शोरगुल होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ थाने ले गई।

मामला एसएसपी गौरव ग्रोवर तक पहुंचा और उन्होंने तुरंत प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो चुका है, जिसमें सिपाही की पिटाई को साफ देखा जा सकता है।

महिला के देवर ने बताया कि इस सिपाही का आना-जाना अक्सर होता था और इसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ था, लेकिन दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं थे।

थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि उक्त सिपाही ने महिला को अपना रिश्तेदार बताया है और महिला भी उसे अपना रिश्तेदार ही बता रही है। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है और एसएसपी महोदय ने विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़