चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांग और लाइन लॉस को रोकने के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है। बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए एक नई रणनीति अपनाई जा रही है, जिसमें घर-घर छापेमारी की जा रही है। इसके लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं, जिनमें विजिलेंस के अधिकारी, इलाके के जेई और अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है। ये टीमें देर शाम या रात में इस तरह से छापेमारी कर रही हैं कि अंदर मौजूद लोगों को कई बार पता भी नहीं चलता है।
वाराणसी में छापेमारी
मंगलवार की देर शाम वाराणसी के लहरतारा में अधिशाषी अभियंता आशीष सिंह के निर्देश पर विजिलेंस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व उपखंड अधिकारी जितेंद्र प्रसाद, एडीओ डीपीएच और जेई मंडुआडीह नवनीत कुमार ने किया।
विजिलेंस प्रभारी ललितेश त्रिपाठी, जेई विकास दुबे, लाइनमैन सीनोद राय, और लक्ष्मन दास ने बायपास कर बिजली चोरी करते हुए 11 लोगों को पकड़ा। सभी के खिलाफ मडुवाडीह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लखनऊ में चेकिंग अभियान
लखनऊ में लेसा ने मंगलवार को आलमबाग और सआदतगंज में चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 29 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। मुख्य अभियंता ने बताया कि लोग चोरी की बिजली से एसी-कूलर चला रहे थे। विभाग ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रयागराज में विवाद
प्रयागराज में खुसरोबाग उपकेंद्र के तहत हिम्मतगंज के भुसौरी टोला में बिजली चोरी पकड़ी गई। जब विभागीय अधिकारी और कर्मचारी वहां पहुंचे, तो आरोपियों ने सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की। खुल्दाबाद पुलिस ने विभागीय जेई शंकर की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जेई शंकर ने बताया कि 24 जून को एसडीओ बहादुर सिंह और अन्य कर्मचारियों के साथ उन्होंने भुसौली टोला में छापा मारा था। वहां फिरोज खान को कनेक्शन के साथ कटिया लगाकर बिजली इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया। जब कनेक्शन काटा गया, तो फिरोज और उनके भाई ने गाली-गलौच की और सरकारी काम में बाधा डाली।
महराजगंज में मारपीट
महराजगंज के चेहरी फीडर क्षेत्र के तुलसीपुर में चेकिंग के दौरान टीम के साथ गांव के लोगों ने मारपीट की। अवर अभियंता ननकू वर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर बिजली विभाग विद्युत सेवा अभियान चला रहा है। जब टीम तुलसीपुर पहुंची, तो गांव के उपभोक्ताओं ने कहासुनी के बाद मारपीट कर ली। इसमें लाइनमैन को काफी चोटें आई हैं।
इस प्रकार, यूपी में बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए विभागीय अधिकारी और कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और छापेमारी अभियान के दौरान कई स्थानों पर विरोध और हिंसा का सामना कर रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."