Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अब तो हद ही हो गया… डीएम सरीखे अधिकारी से ही रंगदारी मांगी जाने लगी… वो भी मुख्यमंत्री का सचिव बता कर… 

57 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनकर डीएम बस्ती से ठगी का प्रयास करने वाले आरोपी को एसटीएफ आगरा यूनिट ने बाह से गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम विवेक शर्मा उर्फ बंटू चौधरी है, जो बाह के गांव मढ़ेपुरा का निवासी है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 16 मुकदमे दर्ज हैं।

विवेक ने एसटीएफ को बताया कि उसने ठगी के लिए सीडीओ बस्ती को भी सीयूजी नंबर पर फोन किया था और ट्रूकॉलर पर अपना नंबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से सेव कर रखा था।

विवेक ने डीएम बस्ती से फोन कर रुपये की मांग की थी, खुद को मुख्यमंत्री का सचिव बताकर। इस संबंध में डीएम बस्ती कार्यालय के बाबू अमित श्रीवास्तव ने कोतवाली, बस्ती में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बस्ती पुलिस ने छानबीन में पाया कि फोन बाह, आगरा से किया गया था। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ आगरा यूनिट से मदद मांगी गई। 

आरोपी की हरकतों से अधिकारी बेहद परेशान थे क्योंकि आरोपी उनकी छवि धूमिल कर रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन किसी भी अधिकारी का सीयूजी नंबर निकाल सकता है।

जैसे ही वह अधिकारी को बताता कि वह मुख्यमंत्री का सचिव बोल रहा है, सामने वाला कोई सवाल नहीं करता और सिर्फ “जी सर, जी सर” कहता है। इस बार उससे गलती हो गई और उसने सीधे डीएम बस्ती को फोन मिला दिया।

आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। उसने पहले सीडीओ बस्ती को भी फोन किया था और उनसे रुपये की मांग की थी। उसने पूरे विश्वास के साथ बात की थी जिससे अधिकारी को उस पर शक नहीं हुआ।

एसटीएफ ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक पेपर बरामद किया, जिस पर “विवेक सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ” लिखा था। आरोपी के पास से मात्र 500 रुपये मिले।

पहले से दर्ज हैं 16 मुकदमे 

एसटीएफ को छानबीन में पता चला कि आरोपी के खिलाफ से पहले से 16 मुकदमे दर्ज हैं। ज्यादातर मुकदमे रंगदारी और धोखाधड़ी से संबंधित हैं। पहला मुकदमा वर्ष 2020 खैर, अलीगढ़ में लिखा गया था।

आरोपित के खिलाफ बलरामपुर में छह, बांदा में एक, चार मथुरा, कानपुर नगर में एक और दो मुकदमे हरदोई में दर्ज मिले। एसटीएफ यह पता लगा रही है कि इन मुकदमों में क्या हुआ। ताकि आरोपी को जल्द से जल्द सजा भी कराई जा सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़