Explore

Search

November 2, 2024 6:49 am

नदी में नहाने गया युवक हुआ लापता, डूबकर मौत की है आशंका, युवक के कपड़े और आधार मौके से बरामद

2 Views

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोंडा। जिले के करनैलगंज स्थित सरयू नदी में शनिवार की दोपहर में नहाने गए एक युवक की डूब कर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है। वही सरयू घाट पर मगरमच्छ देखे जाने के बाद लोगों में हड़कंप का माहौल है। युवक के कपड़े और आधार कार्ड मिले हैं।

मौजूद लोगों ने बताया कि युवक नदी में स्नान कर रहा था। अचानक वह गहरे पानी में चला गया। जिसके बाद वह पानी में ही गायब हो गया। यह मंजर देख घाट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। 

कोतवाल निर्भय नारायण सिंह और चौकी प्रभारी आशीष कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सरयू घाट पर पानी में डूबे युवक के कपड़े मिले है। जिसमें मौजूद आधार कार्ड पर उदयपाल पुत्र चन्द्रपाल उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी खोदहरी पुरवा भदैयां थाना कटरा बाजार है। 

पुलिस ने नावों के सहारे डूबे युवक की खोजबीन शुरू कर दी है। नदी में पानी अधिक होने के चलते युवक का पता नहीं चल पा रहा है। कोतवाल ने युवक की तलाश के लिए घाघरा घाट से गोताखोरों को बुलाया है। 

घाट पर मौजूद लोगों की माने तो कई दिनों से नदी में मगरमच्छ देखे जा रहे थे। जिसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी। कुछ लोग युवक के डूबने का कारण मगरमच्छ का हमला भी मान रहे है। वन दरोगा अशोक कुमार पाण्डेय का कहना है कि नदी में मगरमच्छ की मौजूदगी जैसे कोई संकेत नहीं है। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से युवक डूब गया है। 

वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। कोतवाल निर्भय नारायण सिंह का कहना है कि स्थानीय तैराकों व मछुवारों की मदद से डूबे युवक की तलाश की जा रही है। पानी अधिक गहरा होने के चलते दिक्कत आ रही है। युवक को तलाशने का पूरा प्रयास जारी है। गोताखोरों को बाराबंकी से बुलाया जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."