चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
आम तोड़ने को लेकर उपजे विवाद में भतीजे ने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चाचा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। ग्रामीणों के दौड़ने पर आरोपी फरार हो गए। परिजन घायल चाचा को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के हंसुवापारा गांव में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में 55 वर्षीय मोतीलाल की उसके भतीजे रामराज ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
मृतक के दामाद की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, मोतीलाल अपने परिवार के साथ हंसुवापारा गांव में रहते थे और आम तोड़ने को लेकर उनके भतीजे रामराज से विवाद चल रहा था।
परिजनों का आरोप है कि रामराज ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोतीलाल को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि वह मरणासन्न हो गए।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा। तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."