Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 2:20 pm

इन फर्जी फूड इंसपेक्टर के कारनामे ने असली के भी चेहरे पर पसीने ला दिए

87 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

चित्रकूट। जनपद में एक रेस्टोरेंट संचालक ने खाद्य विभाग के फर्जी ऑडिटर बनकर ऑडिट करने आए 4 लोगों में से 3 को धर दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन एक ऑडिटर पहले ही फरार हो गया था और उसकी तलाश की जा रही है। 

फर्जी ऑडिट करने वाले यह लोग खाद्य विभाग के अधिकारियों के नाम पर ठगी करने का प्रयास कर रहे थे। रेस्टोरेंट संचालक ने उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर संदेह करते हुए उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस अब फरार ऑडिटर की तलाश में जुटी हुई है और इस मामले की जांच कर रही है।

चित्रकूट जनपद के राज दरबार रेस्टोरेंट में खाद्य विभाग के फर्जी ऑडिटर बनकर ऑडिट करने आए चार में से तीन फर्जी ऑडिटर को रेस्टोरेंट संचालक ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि ये लोग ऑडिटर बनकर होटल संचालक को धमका रहे थे और कार्रवाई का डर दिखा रहे थे। वे होटल संचालक से फॉर्म भरकर शाम को मिलने की बात कह रहे थे, जिससे होटल संचालक को शक हुआ।

जब होटल संचालक ने खाद्य विभाग से संपर्क किया, तो मुख्य खाद्य निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि ये लोग खाद्य विभाग से संबद्ध नहीं हैं और फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इसके बाद होटल संचालक ने कर्वी कोतवाली में सूचना दी, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन फर्जी ऑडिटर को हिरासत में ले लिया, जबकि एक फरार हो गया।

पुलिस को इन फर्जी ऑडिटर के पास से एसएलबी इंटरप्राइजेज के आई कार्ड मिले हैं। रेस्टोरेंट संचालक ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने शहर के कई होटल और रेस्टोरेंट में फर्जी ऑडिट के नाम पर सैंपल लिए थे।

रेस्टोरेंट संचालक जावेद ने बताया कि इन फर्जी अफसरों ने सैंपल लेने और धमकाने का प्रयास किया, लेकिन उनके व्यवहार से संदेह होने पर खाद्य विभाग को सूचना देकर जांच करवाई गई।

Author:

Kamlesh Kumar Chaudhary