Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शिष्या की मकान मालकिन से किया मुंह काला तो बाबा को उसी की सफेद दाढ़ी के बाल ने पंहुचा दिया काल कोठरी

48 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

आगरा। दुष्कर्म पीड़िता पुलिस से न्याय की गुहार करती रही, लेकिन उसे थाने से टरकाया जा रहा था। परेशान होकर पीड़िता सुबूत बतौर आरोपी कथावाचक की दाढ़ी के बाल लेकर न्यायालय पहुंच गई।

न्यायालय ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी कथावाचक मारुति बाबा जेल पहुंच गया। न्यायालय के आदेश पर सक्रिय हुई पुलिस की तत्परता पर पीड़िता गुरुवार को थाना पहुंची और आभार जताया। थाना प्रभारी को उपहार स्वरूप एक पेन भी भेंट किया। 

यह है पूरा मामला

आरोपी कथावाचक मारुति बाबा उर्फ आयोग्येश्वरानंद को थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाबा की एक शिष्या यहां दिव्यांग महिला के घर में किराए पर रहती थी। आरोपी बाबा का उसके कमरे पर आना जाना था। 

पीड़िता का आरोप है कि 28 नवंबर 2023 को बाबा शिष्या के पास आया। उस दिन शिष्या का पति शराब पीकर आया था। इसलिए शिष्या ने बाबा को घर पर ही रोक लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रात में बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब बाबा उससे जबरदस्ती कर रहा था, तब उसने दाढ़ी के बाल नोंच लिए थे। 

सुबह जब उसने किराएदार शिष्या को यह बात बताई तो उसने बदनामी का डर दिखा कर चुप रहने को कहा। कुछ दिन बाद बाबा ने उसकी अश्लील वीडियो बना लेने की बात कह कर धमकाना शुरू कर दिया। 

इसके बाद एक गुरुद्वारे के पास और एक हवेली पर कई बार बुलाया, लेकिन वीडियो नहीं दिखाया। पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया। साक्ष्य के रूप में कोर्ट में बाबा के बाल प्रस्तुत किए। 

पीड़िता ने जताया आभार

इंस्पेक्टर सुमनेश विकल ने बताया कि आरोपी बाबा को जेल भेज दिया गया है। शिष्या की तलाश की जा रही है। पीड़िता गुरुवार को थाने पर पहुंचीं और पुलिस कार्रवाई को लेकर आभार जता रही थीं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़