जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद माननीय संजय सिंह का आगमन प्रांतअध्यक्ष राजेश यादव एंड जी के सिधारी स्थित आवास पर हुआ। जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया तथा अंतिम चरण के चुनाव के लिए दिशा निर्देश दिए।
प्रेस वार्ता एवम जलपान करने के उपरांत घोसी लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी श्री राजीव राय की विभिन्न जनसभाओं के लिए प्रस्थान किया वह वापस आकर आजमगढ़ में रात्रि विश्राम करने के उपरांत कल बनारस की रैली में सम्मिलित होंगे
सांसद संजय सिंह ने प्रेस के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि मोदी सरकार २०२४ मे जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है जिस तरह से मोदी जी पूरे विपक्ष को मंच से अनाप-शनाप बोल रहे हैं और जिस तरह से उनकी भाषा का स्तर गिरता जा रहा है उससे स्पष्ट है कि उन्हें जानकारी हो चुकी है की जनता इस बार अपने देश के संविधान को बचाने के लिए बेरोजगारी खत्म करने के लिए सरकारी नौकरियां लेने के लिए वह आरक्षण की रक्षा करने के लिए मोदी जी के खिलाफ जमकर मतदान कर रही है।
मोदी जी ने आज बिहार की महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसे बिहार व देश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। हमें तो अंदेशा है कि जिस तरह से मोदी जी की भाषा बिगड़ी है आने वाले दिनों में वह मंच से गालियां भी दे सकते हैं।
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा इस पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होगा और पूरे पांच साल सरकार चलाएंगे।
इस अवसर पर आजमगढ़ जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव, मऊ जिलाध्यक्ष विक्क्रमजीत सिंह, बलिया जिलाध्यक्ष सुशांत भारत, राजेश सिंह ,डॉक्टर अनुराग, राजन सिंह, इंजीनियर सुनील यादव, कृपाशंकर पाठक, रमेश पांडे, रामरूप यादव, सुभाष यादव,गौरव यादव, उमेश यादव, रमेश मौर्य,रूपेश विश्वकर्मा, एमपी यादव, तनवीर रिजवी, डॉक्टर सरफुद्दीन, गोरख यादव,अनिल यादव रमेश मौर्य तनवीर रिज़वी आदि साथी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."