Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

घर के अंदर फावड़े से कटी बहन की लाश और घर के बाहर पेड़ से भाई का लटकता शव… मच गया कोहराम

42 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

बहराइच। जिले में घर के अंदर एक किशोरी की फावड़ा से काटकर हत्या कर दी गई। घर से थोड़ी दूर बबूल के पेड़ से भाई का फंदे से लटकता शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।

गांव के लोगों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना एसपी को दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया।

बहराइच जिले के खैरी घाट थाना के गांव थैलिया बदुवापुर की रहने वाली श्यामा देवी 15 वर्ष शनिवार की देर रात फावड़ा से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। घर से थोड़ी दूर पर उसके भाई मुंशीलाल का घर से थोड़ी दूर पर बबूल के पेड़ में फांसी के फंदे से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया।

घटना के बाद से मृतक का बड़ा भाई, मां और भाभी फरार हैं। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष खैरी घाट संजय सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने इसकी सूचना एसपी को दिया।

सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकार और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे घटना की पूरी जानकारी लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

प्रथम दृष्टया यह लगता है कि आपसी विवाद में भाई ने बहन की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर लिया है। लेकिन जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक का बड़ा भाई मां और भाभी घटना के बाद से फरार हैं। पूछताछ के लिए उनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल गांव में दो मौत से मातम का माहौल है। हर कोई इस घटना को लेकर हैरान है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़