Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 11:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एक के बाद लग रहे दूसरे आरोप… बृजभूषण के मामले में क्या पार्टी ले सकती है ये निर्णय… ? 

49 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने एक बार फिर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर साजिश के आरोप लगाए हैं।उन्होंने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वो मेरे मैच के दौरान मुझे मेरे पानी में कुछ मिला के ना पिला दे?

विनेश फोगाट ने कहा, ”19th अप्रैल को एशियन ओलम्पिक क्वालीफाई टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। मेरे द्वारा लगातार एक महीने से भारत सरकार सभी से मेरे कोच और फिजियो की ACCREDITATION (मान्यता) के लिए रिक्वेस्ट की जा रही है।मान्यता के बिना मेरे कोच और फिजियो का मेरे साथ कम्पटीशन ARENA में जाना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा, ”बार-बार रिक्वेस्ट करने पर भी कहीं से भी कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है। कोई भी मदद करने को तैयार नहीं है.।क्या हमेशा ऐसे ही खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खेला जाता रहेगा।

सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए नोटिस जारी की गई है। एसडीएम कर्नलगंज की तरफ से सांसद बृजभूषण सिंह को गुरुवार को नोटिस जारी किया गया।

बृजभूषण शरण सिंह लगातार विवादों में रहते है। बृजभूषण शरण सिंह इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। जबकि तमाम विवादों के कारण बीजेपी इस बार इन्हें टिकट देना नहीं चाहती। बीजेपी इनके परिवार के किसी सदस्य को टिकट देना चाहती है। 

इसी बात पर बीजेपी और बृजभूषण शरण सिंह में ठनी। भाजपा नेतृत्व ने बृजभूषण की पत्नी या बेटे प्रतीक भूषण में किसी एक को टिकट देने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल बृजभूषण इसके लिए तैयार नहीं हैं और उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़