संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बदौसा(बांदा)। मनोज गुप्ता की लाश मिलते ही परिजनों द्वारा पुलिस को लाश न उठाने देने और नेशनल हाईबे 35 में जाम लगाने की सूचना पर उपजिलाधिकारी अतर्रा रावेन्द्र सिंह एवं अतर्रा, बिसण्डा व फतेहगंज थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ व एसडीएम के कार्यवाही करने के आश्वासन पर जाम खुला।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा गवेन्द्र पाल गौतम व प्रभारी निरीक्षक सविता श्रीवास्तव थाना बदौसा परिजनों को लाश को पीएम के लिए भेजने और हाईबे जाम खोलने के लिए मनाते रहे मगर गुस्साये परिजन कुछ सुनने को तैयार नहीं थे।
सीओ श्री गौतम नें उपजिलाधिकारी अतर्रा रावेन्द्र सिंह को घटना की सूचना दी तथा बिसण्डा, व फतेहगंज थाने से फोर्स बुलाया।
सीओ गवेन्द्र पाल गौतम व एसडीएम रावेन्द्र सिंह परिजनों को आश्वासन पर कि जैसी आप चाहेंगे रिपोर्ट लिखी जायेगी और पुलिस हत्यारों को जल्द पकड़े गी और सलाखों के पीछे डाले गी के आश्वासन पर जाम खोला गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."