Explore

Search
Close this search box.

Search

8 April 2025 10:13 pm

सुरखुरु हुआ प्रशासन ; दबंगई के बल पर प्रधानी का धौंस और प्रधानमंत्री आवास के नाम पर पैसे मांगने वाले कथित प्रधान प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज

90 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा। प्रधानमंत्री आवास के नाम पर डरा धमका कर अवैध रूप से दस हज़ार रूपये मांगने वाले दो अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में थाना नरैनी में मुकद्दमा हुआ पंजीकृत। 

आपको बतादें की पूर्व में वायरल हुये आडियो एवं पीड़ित द्वारा जनपद बांदा के आला अधिकारियों को दिये गये लिखित शिकायती पत्र के संम्बंध में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर डरा धमका कर अवैध रूप से दस हज़ार रूपये मांगने को लेकर आवेदक छोटू पुत्र बड़ा लाला निवासी बिल्हरका थाना नरैनी जनपद बांदा द्वारा जनपद के आला अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था। 

वरिष्ट पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के आदेश पर इस सम्बन्ध में थाना नरैनी में दो अभियुक्तों छठिया पुत्र चोखा वर्तमान प्रधान तथा मंगल पुत्र रामरूप पेटल पूर्व प्रधान के विरुद्ध मु0अ0सं0 77/2024 धारा 384/419/420/506 भादवि के तहतअभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसे विवेचना गुणदोष के आधार पर निस्तारित की जायेगी। 

ग्राम प्रधान बस नाम के, दबंग करता प्रधानी, सरकारी आवास योजना में खूब कर रहा मनमानी

अभियुक्तों में छठिया पुत्र चोखा प्रधान, निवासी ग्राम बिल्हरका, थाना नरैनी, जनपद बांदा, मंगल, पुत्र रामरूप पेटल निवासी भाँवरपुर थाना नरैनी जनपद बांदा मु अ सं 77/2024 धारा 384/419/420/506 भादवि के अंतर्गत थाना नरैनी जनपद बाँदा में मुकद्दमा दर्ज हुआ है।

पीड़ित सपरिवार गाँव से पलायन करते हुए

पीड़ित किसी अनहोनी के भय से सपरिवार पलायन कर गया है! वैसे देखा जाए तो प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मिलने वाले आवासों पर हर जगह कमीशन खाेरी होती है। बिना कमीशन के किसी को आवासीय योजना का लाभ नहीं मिलता।

बिल्हरका ग्राम पंचायत तो एक बानगी है अगर गहराई से जांच हो तो 95%ग ग्राम प्रधान ग्रांम बिकास अधिकारी सहित विकास खंडों के अधिकांश अधिकारी कर्मचारी इसकी जद में आ जाएगें। पर जांच कौन कराएगा और कौन करेगा यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है ❓

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."