Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 7:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

अधिकारी के औचक निरीक्षण में बंद मिले कई आंगनवाड़ी केंद्र,नदारद मिलीं कार्यकर्त्रियां, हुई कार्रवाई

13 पाठकों ने अब तक पढा

जितेन्द्र कुमार दूबे की रिपोर्ट

गोंडा। आज मुजेहना विकास खण्ड के बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक दूबे ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कई केंद्रों पर न ही बच्चे मिले न ही आंगनवाड़ी कर्यकर्ती। कुल 14 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करते हुए मानदेय रोक दिया गया ।

रामपुर दुबावल आंगनवाड़ी मीनाकुमारी का केंद्र और पूरे गोनई में आसमां बानो का केंद्र बंद मिला तो रूद्रगढ़ नौसी के अनीता,रिंकू,शिवदेवी, रेनू ,सरस्वती देवी, किरन सैनी और पुष्पा देवी के केंद्र बंद मिले । विद्यालय एवं ग्रामीणों से बातचीत में पता चला कि ये केंद्र कभी कभी ही खुलते हैं। 

राजापुर परसौरा में टीकाकरण सत्र पर मिथलेश पाण्डेय नदारद मिलीं तो आंगनवाड़ी केंद्र पर गंगोत्री, रीता और आरती भी अनुपस्थित मिलीं केंद्र पर ताला लटक रहा था , बनकासिया शिवरतन की आंगनवाड़ी शिवकुमारी भी केंद्र पर अनुपस्थित पाई गईं । जबकि अलावलदेवारिया, धानेपुर, कौरहे में केंद्र संचालन हो रहा था आंगनवाड़ी और बच्चे भी उपस्थित मिले ।

कार्यालय के लिपिक अरविंद ने बताया कि उक्त में से किसी आंगनवाड़ी ने कार्यालय से कोई अवकाश नहीं लिया है न ही कोई सूचना कोई सूचना दी है ।

सीडीपीओ ने बताया कि इस प्रकार मनमानी ढंग से केंद्र बन्द होने से विभागीय योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । अतः तत्काल प्रभाव से उक्त सभी का मानदेय रोक दिया गया है एवं कारण बताओ नोटिस जारी कर दी गयी है । संतोषजनक जवाब न मिलने आगे कड़ी विभागीय कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को सूचित भी कर दिया जाएगा ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़