Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

न्यायाधीशगणों ने किया राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण ; स्वच्छता की दी हिदायत, बच्चों के सर्वांगीण विकास के बताए तरीके

22 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज एस0 डी0 एफ0 टी0 सी0 द्वारा राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्द्रिरा सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि परिसर को निरंतर स्वच्छ रखा जाये तथा बच्चों के खेलने की समुचित व्यवस्था की जायें जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इसके साथ ही बच्चों के दिनचर्या में व्यायाम को भी रखा जाये जिससे बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत रहें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें द्वारा भोजन हेतु खाद्य सूची का निरीक्षण किया गया तथा भोजन में पौष्टिक आहार के साथ-साथ मीनू के अनुसार ही भोजन दिये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने राजकीय बालगृह देवरिया में प्रपत्रों को ब्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी ने बच्चों केे स्वास्थ सम्बन्धित समस्याओं तथा प्रपत्रो को व्यवस्थित रूप से करने के लिए कठोर निर्देश दिए। सिविल जज एस0 डी0 एफ0 टी0 सी0 श्रीकांत गौरव द्वारा बच्चों के पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने पर विशेष निर्देश दिया गया।

इस निरीक्षण में मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्द्रिरा सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार दूबें, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी , सिविल जज एस0 डी0 एफ0 टी0 सी0 श्रीकांत गौरव, राजकीय बाल गृह देवरिया के प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल, व अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

News Desk
Author: News Desk

Kamlesh Kumar Chaudhary

लेटेस्ट न्यूज़