Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

“घूंघट वाली अधिकारी” को अखिलेश ने दी सलाह, सोशल मीडिया पर हो रही है खूब चर्चा

39 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में एसडीएम पद पर तैनात आईएएस अफसर कृति राज इस समय सुर्खियों में हैं। फिरोजाबाद के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में वह मरीज बनकर औचक निरीक्षण पर पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। 

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने आईएएस कृति राज का वीडियो शेयर करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने महिला अफसर की बहादुरी की सराहना भी की है।

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा है-‘स्वयं घूंघट में जाकर, यूपी की चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ा परदा उठाकर सच्चाई दिखानेवाली साहसी महिला अधिकारी को संभलकर रहना होगा, नहीं तो इस डॉक्टर-दवाई के बिना चलने वाली यूपी की बीमारू चिकित्सा व्यवस्था के गोरखधंधे के खुलासे से शर्मसार हुई भाजपा सरकार कहीं ज्ञानवर्धन के बहाने उनको अध्ययन हेतु विदेश ही न भेज दे। सुना है इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य मंत्री जी ‘अस्वस्थ-अवस्था’ में हैं। अब Expiry Date की दवाई से रोगी को ठीक करने की जुमांटी (जुमला+गारंटी) देनेवाली भाजपा सरकार की भी Expiry Date निकट आ गई है।’

एसडीएम को अस्‍पताल में मिली कई खामियां

गौरतलब है कि फिरोजाबाद की एसडीएम सदर कृति राज 12 मार्च को दीदामई स्थित शकीला नईम स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर गोपनीय तरीके से निरीक्षण करने पहुंच गईं।

उन्‍होंने अपनी सरकारी कार को अस्‍पताल से काफी दूर छोड़ दिया और घूंघट में मरीज बनकर अस्‍पताल में दाखिल हुईं। उन्‍हें इस वेशभूषा में कोई पहचान नहीं पाया। जब वह अंदर दवाई चेक करने के लिए गईं तो उन्‍हें बहुत सारी दवाई एक्‍सपायरी डेट की मिलीं। डॉक्‍टर और कर्मचारियों का मरीजों के प्रति व्‍यवहार भी खराब मिला। अस्‍पताल की अव्‍यवस्‍थाएं देखकर एसडीएम ने कहा कि वह इसको लेकर सख्‍त कार्रवाई करेंगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़